.jpg) |
शोक में डूबे परिजन व इनसेट में मृतक दीपक की फाइल फोटो, नीचे हत्यारोपी शिवानी |
जिला बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र मे एक पत्नी ने अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी और ससुराल पक्ष को हार्ट अटैक से मौत होना बताया गया। पत्नी द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार किये जाने पर मृतक के परिजनो को शक हुआ और पोस्टमार्टम के लिए सहमति दी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मौत का सामने आने पर पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे मे टेक्निशयन के पद पर तैनात दीपक कुमार ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व शिवानी के साथ प्रेम विवाह किया था। दीपक कुमार अपनी पत्नी शिवानी व 6 माह की पुत्री के साथ आदर्श नगर स्थित एक किराये के मकान मे रह रहा था। दीपक के भाई पीयूष ने बताया कि गत 4 अप्रैल की दोपहर शिवानी ने फोन कर सूचना दी कि तुम्हारे भाई को दिल का दौरा पड़ा है और अस्पताल लेकर जा रही हूँ। सूचना पाकर पीयूष अस्पताल पहुँचा मगर तब तक दीपक की मौत हो चुकी थी। पीयूष के अनुसार उसे दीपक की मौत संदिग्ध लगी और पोस्टमार्टम कराने को कहा जिस पर शिवानी ने इंकार कर दिया। शिवानी द्वारा इंकार किये जाने पर उसका शक और भी गहरा गया और उसने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था।
अब दीपक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता लगा कि उसकी मौत का कारण गला घोंटा जाना है न कि हार्ट अटैक। मृतक दीपक के चाचा विशाल ने बताया कि मेरे भतीजे की निर्मम हत्या की गयी है। वह रेलवे मे नौकरी करता था। विशाल का कहना है कि शिवानी अकेले इस घटना को अंजाम नही दे सकती है। विशाल ने पुलिस ने मामले की जांच कर शिवानी के साथी का पता लगाने व कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि नजीबाबाद थाना क्षेत्र मे किराए के मकान में रह रहे एक व्यक्ति की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मौत का कारण गला घोंटना बताया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
 |
अभी तक पाठक संख्या |