पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत गिरफ्तारियो का क्रम प्रतिदिन ही जारी है। इसी क्रम मे नहटौर पुलिस ने पोक्सो एक्ट मे वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मामले मे पीड़िता की माँ द्वारा गत 21 अप्रैल को एक शिकायत दर्ज कराई थी। बताया गया था कि हारिस पुत्र नईम, निवासी बैरमनगर, थाना क्षेत्र नहटौर ने घर मे घुसकर उसकी 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। बताया गया था कि आरोपी ने इस मामले की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस मामले की जाँच प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह द्वारा स्वयं की जा रही थी।
नहटौर पुलिस ने उक्त मामले मे वांछित आरोपी हारिस पुत्र नईम को आज मंगलवार की सुबह 10 बजे उसके मकान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपी का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह, उप निरीक्षक सुभाष तोमर व कांस्टेबल दिनेश कुमार शामिल रहे।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |