![]() |
अभी तक पाठक संख्या |
शुक्रवार, मई 02, 2025
Home
Distt. Bijnor News
हल्दौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने हत्या व जानलेवा हमले के दो मामलो मे वाँछित 3 आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
हल्दौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने हत्या व जानलेवा हमले के दो मामलो मे वाँछित 3 आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत गिरफ्तारियों का क्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम मे जनपद की हल्दौर पुलिस ने हत्या व जानलेवा हमले के दो अलग अलग मामलो मे वाँछित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किये गए सभी अभियुक्तो का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मे बताया गया कि गत 27 अप्रैल को दिव्यांशु पुत्र हरदीप, राहुल व हरदीप पुत्र आनंदपाल निवासीगण ग्राम सुमालखेड़ी, थाना क्षेत्र हल्दौर ने एक राय होकर यशपाल सिंह पुत्र होरी सिंह, निवासी ग्राम सुमालखेड़ी के साथ लाठी डंडो से मारपीट की थी। इस घटना मे यशपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। इस मामले मे गत 28 अप्रैल को मृतक की पत्नी अंजू देवी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर उक्त तीनो के खिलाफ सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी थी।
उक्त मामले मे वाँछित अभियुक्त हरदीप पुत्र आनंदपाल को पुलिस पूर्व मे ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आज शुक्रवार को पुलिस ने मामले मे वांछित दूसरे अभियुक्त राहुल पुत्र आनंदपाल को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक डंडा भी बरामद किया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का सुसंगत धाराओ में चालान कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष राजेश कुमार बैंसला, उप निरीक्षक मनीष कुमार व कांस्टेबल कुलदीप शामिल रहे।
उक्त के साथ ही हल्दौर पुलिस ने जानलेवा हमले के एक मामले मे वाँछित दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मे बताया गया कि गत 26 अप्रैल को राजबाला पत्नी सजपाल, निवासी मौहल्ला जोशियान, झालू ने थाना हल्दौर पर एक तहरीर दी थी। इस तहरीर में बताया गया था कि पुनीत पुत्र डिग्गी, अजय व अंकुश पुत्रगण पुनीत, निवासी मोहल्ला जोशियान ने उसके पुत्र राहुल उर्फ़ बिट्टू, देवर बॉबी व रिश्तेदार के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की नीयत से फायर भी किया। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी थी। पुलिस ने आज शुक्रवार को इस मामले मे वाँछित दो अभियुक्तो अंकुश व सचिन पुत्रगण पुनीत को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त के लोहे की छड़ जिस पर चैन फ्राविल लगा है बरामद किया गया है।
गिरफ्तार किये गए दोनों अभियुक्तो का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक मीर हसन, हेड कांस्टेबल अमित व कांस्टेबल शुभम राठी शामिल रहे।
Tags
# Distt. Bijnor News

About न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये परवेज दानिश, संवाददाता नहटौर/जिला बिजनौर की रिपोर्ट।
Distt. Bijnor News
By
न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये परवेज दानिश, संवाददाता नहटौर/जिला बिजनौर की रिपोर्ट।
at
5/02/2025 10:05:00 pm

Tags:
Distt. Bijnor News