सोमवार, जुलाई 07, 2025

Rahul Gandhi ने अब इस मामले में सरकार पर साधा निशाना, कहा-मोदी सरकार किसके इशारे पर...

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सेबी की ओर से जेन स्ट्रीट नाम की विदेशी कंपनी पर भारतीय शेयर मार्केट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सेबी की ओर से कंपनी पर बाजार में कारोबार करने से रोक लगा दी है।

इस संबंध में राहुल गांधी ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर भी निशाना साधा है। राहुल गांधी ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि मैंने 2024 में साफ कहा था - F&O बाज़ार 'बड़े खिलाड़ियों' का खेल बन चुका है, और छोटे निवेशकों की जेब लगातार कट रही है।

अब सेबी खुद मान रहा है कि Jane Street ने हज़ारों करोड़ की manipulation की। सेबी इतने समय तक चुप क्यों रही? मोदी सरकार किसके इशारे पर आंखें मूंदे बैठी थी? और कितने बड़े शार्क अब भी रिटेल इन्वेस्टर्स को शॉर्ट कर रहे हैं? हर मामले में साफ दिख रहा है - मोदी सरकार अमीरों को और अमीर बना रही है, और आम निवेशकों को बर्बादी की कगार पर धकेल दिया है।

PC:telegraphindia
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें