पत्नी ने ईट से वार कर की पति की हत्या - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, मार्च 18, 2018

पत्नी ने ईट से वार कर की पति की हत्या

रिपोर्ट - चांदपुर/बिजनौर (संजय कुमार शर्मा)

जनपद बिजनौर के चांदपुर में एक पत्नी ने अपने पति की सिर व चेहरे पर ईंट से वार कर हत्या कर दी। पत्नी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है।
शनिवार की सुबह करीब 5:00 बजे रईसा नाम की महिला ने बिस्तर पर सो रहे अपने पति तौकीर के सिर व चेहरे पर ईट से वार करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद ही तौकीर ने दम तोड़ दिया। यह घटना चांदपुर के मोहल्ला सराय रफी की है। तौकीर अहमद,आयु 52 वर्ष पेशे से ऑटो चालक है। वह अपनी पत्नी के साथ रहता था। तौकीर के दम तोड़ देने के बाद रईसा चिल्लाती हुई भागी कि उसके पति को मार दिया गया है। रईसा के चिल्लाने पर लोग इकट्ठे हुए और अंदर जाकर देखा तो तौकीर मृत पड़ा था। तौकीर के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे पास में एक ईंट भी पड़ी थी।

मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र गौतम ने मामले की जांच की। उनके मौके पर पहुंचने के बाद अचानक रईसा वहां पहुंच गई। उसके कपड़ों पर खून के निशान थे। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। शैलेंद्र गौतम ने बताया कि उक्त मामले में तौकीर के दामाद आसिफ की तहरीर पर रईसा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।