रामपुर - नशा मुक्ति केंद्र मे भर्ती मरीज ने फाँसी लगाकर दी जान, मचा हड़कंप - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, फ़रवरी 02, 2025

रामपुर - नशा मुक्ति केंद्र मे भर्ती मरीज ने फाँसी लगाकर दी जान, मचा हड़कंप

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित नशा मुक्ति केंद्र मे भर्ती एक मरीज ने आज रविवार की शाम फांसी लगाकर जान दे दी। नशा मुक्ति केंद्र मे हुई इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर मरीज के परिजन भी बदायूं से रामपुर एक लिए रवाना हो गए है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला बदायूं निवासी ताराचंद को शराब के लत होने के कारण गत 8 दिसंबर 2024 को उपचार हेतु नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। आज रविवार की शाम नशा मुक्ति केंद्र के शौचालय से कुछ आवाज आ रही थी। इस आवाज को सुनकर दूसरा मरीज शौचालय के पास पहुंचा और दरवाजा खोलकर देखा। दरवाजा खोल अंदर का दृश्य देख मरीज की चीख निकल गयी। शौचालय मे ताराचंद फांसी के फंदे से लटका हुआ था। सूचना मिलते ही नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी ताराचंद को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और अग्रिम कार्रवाई मे जुट गयी। 


संस्था के अध्यक्ष हरज्ञान सिंह यादव ने बताया कि बदायूँ निवासी ताराचंद शराब पीने का आदि होने के साथ ही मानसिक रोगी भी था। उन्होंने बताया कि केंद्र पर केवल नशे की लत का उपचार किया जाता है। ताराचंद के परिजनो ने उसके दिमाग की दवा कुछ दिन खिलाने के बाद बंद कर दी थी।

counter
अभी तक पाठक संख्या