AD BANNER

सोमवार, अप्रैल 02, 2018

thumbnail

कोतवाली देहात - लापता युवक की मिली लाश, गोली मारकर की हत्या

रिपोर्ट -  कोतवाली देहात/बिजनौर (विभोर कौशिक)


बरुकी झालू नहर पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आज रविवार की दोपहर तीन थानों की सीमा के पास युवक का शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। अभी तक युवक की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

नगीना रोड पर गांव बरूकी से हल्दौर थाना क्षेत्र की झालू चौकी की तरफ जाने वाली नहर की पटरी पर गांव शेखपुरा और दरगोपुर नंगली के बीच शेखपुरा के जंगलों में नहर किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। शव को देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

घटनास्थल तीन थाना क्षेत्रों से जुड़े होने के कारण कोतवाली देहात, हल्दौर व शहर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक युवक की पैंट और जूते गायब मिले। मृतक के सीने पर बहुत गहरा घाव था। आशंका जताई जा रही है की हत्या शनिवार की रात किसी समय की गई है। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की किंतु पहचान नहीं हो सकी। पहचान न हो पाने पर पुलिस ने मृत शरीर को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर शव की शिनाख्त कुछ घंटों बाद हरेंद्र पुत्र महेंद्र निवासी गांव बाकपुर थाना कोतवाली देहात के रूप में की गई। मृतक की आयु लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है।

बताया गया कि मृतक हरेंद्र 2 दिन से घर से लापता था। हरेंद्र की मां कामेश लंबे समय से अपने पिता की संपत्ति पर गांव सराय आलम में रह रही थी। कामेश ने बताया कि उसके दो पुत्र हैं। मृतक हरेंद्र बड़ा पुत्र था। हरेंद्र उसके साथ ही रहता था जबकि छोटा पुत्र रूचिन उर्फ सचिन बाकपुर में ही रह रहा है। छोटा पुत्र रूचिन इस समय बिजनौर में किराए का कमरा लेकर रह रहा है। पुलिस ने बताया कि हरेंद्र की पत्नी उसे कई वर्ष पहले छोड़कर ऋषिकेश चली गई थी। हरेंद्र के दो बच्चे एक बेटा एवं बेटी है। बेटी को पत्नी अपने साथ ले गई थी जबकि बेटा हरेंद्र के पास ही है था। मृतक का भाई रुचिन उर्फ सचिन हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस मामले की जांच जमीनी विवाद अथवा अवैध संबंध मान कर कर रही है। शहर कोतवाल फतेह सिंह ने बताया कि मामले की जांच हर बिंदु को ध्यान में रखकर की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।





Subscribe by Email

Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments