AD BANNER

मंगलवार, अप्रैल 03, 2018

thumbnail

रोडवेज बस मे हुआ ऐसा बवाल, चीखती हुई भागी सवारियॉ

रिपोर्ट - मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश (मनोज पाल)

रोडवेज प्रबन्धन ने बस अडडों के गेट पर सवारियॉ उतारने एवं चढानें पर सख्त पाबन्दी लगायी हुई है बावजूद इसके अधिक सवारियॉ बैठाने के लिये बसों के चालक एवं परिचालक इस नियम की अनदेखी लगातार करते आ रहे है।
शहर के कटघर थाना क्षेत्र में स्थित पीतल नगरी बस अडडे पर आज उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब बस को आगे करने को लेकर दो बसों के चालक एवं परिचालक मे जमकर मारपीट होने लगी। यह मारपीट लगभग आधे घन्टे तक चली। इस मारपीट के चलते रोडवेज गेट पर बसों की लम्बी कतार लग गयी। बसों मे बैठी सवारियॉ भी किसी अनहोनी होने के डर से उतर गयी। रोडवेज पर डयूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने बामुश्किल दोनों को अलग किया। इस मारपीट के दौरान रोडवेज का कोई भी अधिकारी घटना स्थल पर नही पहुॅचा। यहॉ यह बता देना भी उचित होगा कि रोडवेज क्षेत्रीय प्रबन्धक का कार्यालय भी रोडवेज परिसर के बगल मे ही स्थित है।
मुरादाबाद बॅदायू रूट पर चलने वाली बस संख्या यूपी 21 एन 7338 जो बॅदायू जा रही थी के चालक नरेन्द्र ने सवारियों से भर चुकी दूसरी बस के परिचालक अनिल से अपनी बस आगे बढाने को कहा। परिचालक अनिल उस समय सवारियों के टिकट बनाने मे व्यस्त था। व्यस्तता के चलते अनिल नरेन्द्र के कहे पर ध्यान नही दे सका। नरेन्द्र को यह सहन नही हुआ उसने परिचालक अनिल के हाथ मार दिया। इसके बाद अनिल ने बस से उतर कर चालक नरेन्द्र को पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह वहॉ मौजूद लोगों ने दोनों को अलग किया। लोगों को लगा कि अब मामला शान्त हो गया है। थोड़ी देर बाद परिचालक अनिल अपनी शर्ट उतारकर नरेन्द्र की बस में आया और उस पर लात घुॅसे बरसाने शुरू कर दिये। चालक परिचालक के बीच चलती भीषण मारपीट को देख बस मे मौजूद सवारियॉ घबरा गयी। तकरीबन आधे घन्टे तक दोनों के बीच रूक रूक कर गाली गलौज और मारपीट होती रही। इस पूरे प्रकरण के दौरान कोई भी रोडवेज अधिकारी मौके पर नही पहुॅचा। जब रोडवेज गेट पर काफी संख्या में बसे फॅस गयी वहॉ मौजूद पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुॅचकर बीच बचाव कराया।

पुलिसकर्मियों के मुताबिक दोनों पक्षों ने आपसी सुलह कर ली है। बसों का संचालन पूर्ववत हो गया है। रोडवेज स्टेशन प्रभारी ने भी इस प्रकरण मे जॉच की बात कही है।


Subscribe by Email

Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments