कोतवाली देहात - गुलदार का शव मिलने पर ग्रामीणों में भय व्याप्त, वनविभाग कर्मचारियों ने शव पोस्टमार्टम को भेजा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, अप्रैल 09, 2022

कोतवाली देहात - गुलदार का शव मिलने पर ग्रामीणों में भय व्याप्त, वनविभाग कर्मचारियों ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

आज शनिवार की सुबह कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के एक गाँव में गुलदार का शव मिलने पर ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। गुलदार का शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। गुलदार की मौत का कोई कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। 


पाठको को बताना उचित होगा कि पिछले कुछ समय से आबादी क्षेत्र में गुलदार देखे जा रहे है। कभी खेत व कभी ग्रामीण क्षेत्र की सड़को आदि पर गुलदार देखे जाने के समाचार मीडिया माध्यमों में लगातार प्रकाशित होते रहे है। इसी क्रम में आज फिर थाना क्षेत्र के गाँव मुस्सेपुर के जंगल में एक गुलदार का शव पड़ा मिला। गुलदार का शव मिलने की खबर गाँव में आसपास के क्षेत्रों में पहुंचते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों ने तुरंत ही इस सम्बन्ध में वन विभाग को सूचित किया। 


मौके पर पहुँचे वन विभाग के कर्मचारियों ने शव की जांच पड़ताल की व कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। वन विभाग के अधिकारियो ने बताया कि गुलदार के गले पर चोट के निशान पाए गए है, परन्तु मौत किस कारण से हुई ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद  स्पष्ट हो सकेगा।    

web counter
अभी तक पाठक संख्या