कल बुधवार की देर रात नगीना देहात थाना क्षेत्र मे एक तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराया। टैंकर के पोल से टकराने पर तारो मे भीषण आग लग गयी। इस दौरान टैंकर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे मे किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते तुरंत ही क्षेत्र की बिजली आपूर्ति रूकवाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल बुधवार की देर रात नगीना देहात की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार खाली टैंकर अचानक ही अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराया। टैंकर में टकराने पर पोल से जुडी बिजली की तारो में भीषण आग लग गयी और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। इस दौरान टैंकर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते आनन फानन मे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को रुकवाया व आग को काबू किया। गनीमत रही कि इस हादसे मे कोई जनहानि नही हुई।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |