मुरादाबाद - आरएसएस के पथ संचलन पर पुष्पवर्षा करने पर मुस्लिम डॉक्टर के खिलाफ फतवा जारी, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, अप्रैल 05, 2022

मुरादाबाद - आरएसएस के पथ संचलन पर पुष्पवर्षा करने पर मुस्लिम डॉक्टर के खिलाफ फतवा जारी, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा


मुरादाबाद में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पथ संचलन पर पुष्पवर्षा व स्वागत करने पर एक मुस्लिम डॉक्टर के खिलाफ फतवा जारी किये जाने का मामला सामने आया है। डॉक्टर द्वारा फतवा जारी करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। पुलिस ने डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर फतवा जारी करने वाले को आज मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।

आरएसएस के पथ संचलन पर पुष्पवर्षा करने व स्वागत करने पर मुस्लिम डॉक्टर के खिलाफ फतवा जारी किये जाने का ये मामला जनपद के मैनाठेर थाना अंतर्गत महमूदपुर गाँव का है। गाँव निवासी डॉक्टर निजाम भारती का कहना है कि वह भाजपा से जुड़े हुए है तथा उन्होंने गत 2 अप्रैल को गाँव में आरएसएस के पथ संचलन पर पुष्पवर्षा की थी। इस दौरान उन्होंने पथ संचलन में शामिल स्वयं सेवको का फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया था। इसी को लेकर गाँव के ही हाफिज इमरान वारसी द्वारा उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया है। डॉक्टर निजाम भारती द्वारा मैनाठेर थाने  कराई गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि फतवे में उन पर मस्जिदों में आने पर पाबन्दी लगाने के साथ ही एक लाख रूपये जमा करने, गाँव से बाहर निकालने व जान से मारे जाने की धमकी दी गयी है। डॉक्टर निजाम भारती ने बताया कि फतवे के पर्चे गाँव की मस्जिदों में डाले गए थे। इस मामले की शिकायत डॉक्टर निजाम भारती ने तुरंत पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज कर फतवा जारी करने वाले हाफिज इमरान वारसी को गिरफ्तार कर लिया है। 

उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद बबलू कुमार का कहना है कि पीड़ित डॉक्टर निजाम भारती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी हाफिज इमरान वारसी को आज मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसे जेल भेजा जा रहा है।    

डॉक्टर निजाम भारती का कहना है कि फतवा जारी होने के बाद वे डरे हुए है तथा उनकी जान को खतरा हो गया है। उन्होंने कहा कि आरएसएस के पथ संचलन का स्वागत करना उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता है मगर हाफिज इमरान वारसी द्वारा आरएसएस को मुस्लिम समुदाय का दुश्मन बताते हुए लोगो को उकसाया गया। उनका कहना है कि इस तरह के फतवे जारी किये जाने पर सामाजिक वैमनस्यता बढ़ेगी। 

web counter
अभी तक पाठक संख्या