डिडौली - गले में तख्ती डालकर कोतवाली पहुँचे गौकशी के आरोपित ने किया आत्मसमर्पण, अपराध न करने की खाई कसम - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अप्रैल 03, 2022

डिडौली - गले में तख्ती डालकर कोतवाली पहुँचे गौकशी के आरोपित ने किया आत्मसमर्पण, अपराध न करने की खाई कसम

आज रविवार को पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश से परेशान होकर गले में तख्ती डालकर कोतवाली पहुँचे गौकशी के आरोपित ने क्षेत्राधिकारी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करते समय आरोपित ने भविष्य में कभी अपराध न करने की कसम खाई। पुलिस ने आरोपित का चालान कर जेल भेज दिया है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार की दोपहर सीओ विजय कुमार राणा व प्रभारी निरीक्षक सुनील मलिक डिडौली कोतवाली परिसर में फरियाद सुन रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति गले में तख्ती डालकर आया और हाथ जोड़कर नीचे बैठ गया। उसके गले में पड़ी तख्ती पर लिखा था मैं जीशान पुत्र इस्लाम, निवासी गाँव पायंती कलां, थाना डिडौली गौकशी का मुल्जिम हूँ। मैं सभी प्रकार के अपराधों से तौबा करता हूँ तथा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करता हूँ। जीशान को देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए। 


पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में जीशान ने बताया कि उसे पुलिस द्वारा गोली मारे जाने का डर था। जीशान कान पकड़कर बोला साहब अब मुझे जेल भेज दीजिये, मैं भविष्य में कभी अपराध नहीं करूँगा। पुलिस ने जीशान को अदालत के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सुनील मलिक ने गौकशी के आरोपित जीशान को जेल भेजे जाने की पुष्टि की है। 

web counter
अभी तक पाठक संख्या