मुफ्ती ने दावा किया कि युवा अधिक संख्या में आतंकवादी संगठनों में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंदूक किसी समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने कहा, “हमें हमेशा शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहनी चाहिए और यह नहीं भूलना चाहिए कि कुछ तत्व हैं जो हमें हिंसक और चरमपंथी बताने का प्रयास करते हैं ताकि हमारी आकांक्षाओं और संघर्ष को अवैध बताया जा सके।Peaceful struggle imperative for restoration of our rights and fulfillment of aspirations
— J&K PDP (@jkpdp) February 28, 2021
Violent means weaken our just and peaceful struggle @MehboobaMufti
Full statement here:https://t.co/nM5bFxmR59 pic.twitter.com/5ciEXjo29N
कश्मीर के लोगों के अधिकारों की बहाली के लिए शांतिपूर्वक संघर्ष करना होगा: महबूबा मुफ्ती
श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों के लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों की बहाली के लिए शांतिपूर्वक संघर्ष करना होगा। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर के लोगों को अपनी तकदीर का फैसला निराश होकर नहीं करना चाहिए बल्कि दृढ़ संकल्पित और एकजुट होकर अपना दर्द बताना चाहिए।