बिजनौर - गठबंधन प्रत्याशी डा0 नीरज चौधरी के जनसम्पर्क के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप, राजद्रोह का मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, फ़रवरी 03, 2022

बिजनौर - गठबंधन प्रत्याशी डा0 नीरज चौधरी के जनसम्पर्क के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप, राजद्रोह का मुकदमा दर्ज

newsindia17
गठबंधन प्रत्याशी डा0 नीरज चौधरी 
बिजनौर सीट से रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी पर जनसंपर्क के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाने का आरोप लगा है। आज गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में गठबंधन प्रत्याशी को नामजद करते हुए 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को सोशल मीडिया माध्यमो पर एक वीडियो वायरल हुई है जिसमे बिजनौर सीट से गठबंधन प्रत्याशी डा. नीरज चौधरी जनसंपर्क कर रहे है। इस दौरान उनके समर्थक नारेबाजी कर रहे है। इस वीडियो में ही उनके समर्थकों द्वारा गठबंधन प्रत्याशी की मौजूदगी में ही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप है। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने डा. नीरज चौधरी को नामजद करते हुए 25 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ राजद्रोह, धार्मिक भावनाओं को आहत करने और चुनाव को लेकर मिथ्या कथन सहित महामारी एक्ट आदि के धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।


पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी ओर इस संबंध में गठबंधन प्रत्याशी डा. नीरज चौधरी का कहना है कि पाकिस्तान जिंदाबाद नही बल्कि आकिब भाई जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे।

web counter
अभी तक पाठक संख्या