गठबंधन प्रत्याशी डा0 नीरज चौधरी |
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को सोशल मीडिया माध्यमो पर एक वीडियो वायरल हुई है जिसमे बिजनौर सीट से गठबंधन प्रत्याशी डा. नीरज चौधरी जनसंपर्क कर रहे है। इस दौरान उनके समर्थक नारेबाजी कर रहे है। इस वीडियो में ही उनके समर्थकों द्वारा गठबंधन प्रत्याशी की मौजूदगी में ही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप है। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने डा. नीरज चौधरी को नामजद करते हुए 25 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ राजद्रोह, धार्मिक भावनाओं को आहत करने और चुनाव को लेकर मिथ्या कथन सहित महामारी एक्ट आदि के धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी ओर इस संबंध में गठबंधन प्रत्याशी डा. नीरज चौधरी का कहना है कि पाकिस्तान जिंदाबाद नही बल्कि आकिब भाई जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे।
अभी तक पाठक संख्या |