मुरादाबाद के अपर नगर आयुक्त को मारने की धमकी देने वाले आजम खां के करीबी सपा नेता ने किया कोर्ट में समर्पण - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, अप्रैल 04, 2022

मुरादाबाद के अपर नगर आयुक्त को मारने की धमकी देने वाले आजम खां के करीबी सपा नेता ने किया कोर्ट में समर्पण

newsindia17

आज सोमवार को मुरादाबाद के अपर नगर आयुक्‍त को जान से मारने की धमकी देने वाले आजम खां के करीबी सपा के पूर्व प्रदेश सचिव युसूफ मलिक ने एक सप्‍ताह बाद रामपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपयेे का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जिलों में उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थीं लेकिन, उसने पुलिस को चकमा देते हुए आज रामपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आरोपित ने पुराने मुकदमे में जमानत को खारिज कराने के बाद सरेंडर किया। कोर्ट ने आरोपित को जेल भेज दिया। वहीं सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आरोपित सपा नेता के भाई यूनुस मलिक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सिविल लाइंस सीओ सागर जैन ने बताया कि सपा नेता के समर्पण करने की सूचना मिली है। पुलिस जल्द ही उसको रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी।


पाठको को बताना उचित होगा कि गत  26 मार्च की दोपहर कटघर थाना क्षेत्र में जमाल हसन द्वारा 23.45 लाख रुपये का बकाया टैक्स जमा नहीं करने पर नगर निगम की टीम ने उसके मकान को सील कर दिया था। उसी दिन दोपहर में सपा नेता यूसुफ मलिक ने नगर निगम अधिकारियों को सूचना दी कि मकान में महिला बंद है। सूचना के बाद अपर नगर आयुक्त प्रथम, सहायक नगर आयुक्त द्वितीय टीम के साथ वहां पहुंचे। इस दौरान दरवाजे की सील टूटी मिली। इस मामले में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह की तरफ से थाना सिविल लाइंस में दी तहरीर में कहा गया था कि सपा नेता युसूफ मलिक ने फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा है कि गैंगस्टर के मामले में जेल जा चुका हूं। मैं आजम खान का दाहिना हाथ हूं। मां का दूध पिया हो तो कार्यालय आओ, मैं तेरे सरकारी आवास पर सील लगाने आ रहा हूं। गुंडागर्दी क्या होती है मैं बताऊंगा। इस मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। वहीं कटघर थाना पुलिस ने दामाद, बेटी के साथ ही ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कटघर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद सपा नेता के दामाद दानियाल को जेल भेज दिया। 


मुरादाबाद से भागने के बाद सपा नेता युसूफ मलिक लगभग तीन दिनों तक लखनऊ में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मदद की गुहार लगा रहा था। कोई मदद नहीं मिलने पर वह हैदराबाद चला गया था। कल रविवार रात पुलिस की एक टीम दिल्ली एयरपोर्ट में आरोपित नेता के आने का इंतजार कर रही थी, लेकिन आरोपित पुलिस को चकमा देते हुए लखनऊ पहुंच गया। इसके बाद आज सुबह करीब 11 बजे रामपुर जनपद की कोर्ट में एक पुराने मामले में सरेंडर कर दिया।अधिवक्ता नासिर सुल्तान का कहना है कि उनके माध्यम से ही सपा नेता को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया है।

web counter
अभी तक पाठक संख्या