कानपुर - कराटे कोच ने किया गंदा काम अब दोस्तों के पास भेजने का बना रहा दबाव

Spreading News to World by Web....
कानपुर /उत्तर प्रदेश से न्यूज़ इंडिया 17.     -

चकेरी थानाक्षेत्र के बंगाली मोहाल में रहने वाली एक युवती के साथ उसके टीचर ने मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर उसे अपनी हवश का शिकार बना डाला। आरोपी ने दुराचार का वीडियो बना लिया और जब पीडि़ता को होश आया तो उसके जरिए डराकर मुंह बंद रखने की धमकी देकर भगा दिया। इसके बाद आरोपी शिष्या को एमएमएस के बल पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उन्नाव ले जाकर जबरन कोर्ट में विवाह कर लिया। आरोपी लगातार युवती के साथ शोषण करता रहा और उसे अपने दोस्तों के साथ सोने को विवश कर दिया। किसी तरह से पीडि़ता उसके चंगुल से भाग कर अपने घर पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
कराटे की ट्रेनिंग के लिए गई थी 
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के बंगाली कालोनी में अपने पति के साथ रहने वाली युवती बुधवार को एसपी पूर्व अनुराग आर्या के ऑफिस पहुंची। जहां उसने पुलिस को बताया कि अपनी आत्मरक्षा के लिये कराटे कोचिंग ज्वाइन किया था। कराटे सिखाने वाला ट्रेनर उमाशंकर से उसकी दोस्ती हो गई। महिला का आरोप है कि एक दिन उमाशंकर ने उसको अपने घर बुलाया और मिठाई में नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने मेरे साथ रेप कर डाला और मोबाइल के जरिए अश्लील एमएमएस बना लिया। होश में आने के बाद उसने एमएमएस दिखाया और धमकी दी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दूंगा। मैं लोकजज्जा के चलते पति से उसकी करतूत नहीं बताई और इसी का उसने फाएदा उठा लिया। 
नहीं आई तो एमएमएस कर दूंगा वायरल
पीडि़ता ने बताया कि उमाशंकर ने 10 जनवरी 2017 को अपने घर बुलाया। जब मैंने आने से मना किया तो उसने एमएमएस वायरल करने की धमकी दी। मैं डर के चलते उसके घर चली गई। आरोपी ने पहले मेरे साथ रेप किया, फिर कार में बिठाकर उन्नाव ले गया। वहां उसने मेरे साथ शादी का प्रस्ताव रखा। मैंने मना किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी और जबरन कोर्ट ले गया और विवाह कर लिया। युवती का आरोप है कि शादी करने के बाद उमाशंकर रोजाना घर बुलाकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा और इसी दौरान वह मेरे शरीर का सौदा भी करने लगा।
दोस्तों के साथ सोने का बनाया दबाव
युवती ने बताया कि उमाशंकर ने मेरा शारीरिक शोषण करने के बाद उसने मेरे शरीर का सौदा करना शुरू कर दिया। आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ सोने का दबाव बनाया। जब मैने इंकार किया तो उसने मुझे पीटा और एमएमएस वायरल करने की धमकी दी। उमाशंकर से आजिज आकर मैं सामाजसेविका साक्षी विद्ययार्थी से मिली और उन्हें आपबीती बताई। साक्षी दीदी मुझे लेकर पुलिस के पास पहुंची और मामला दर्ज कराया। समाजसेविका ने कहा कि पीडि़ता की बात सुनकर मेरे पैरों के तले से जमीन खिसक गई। मैं उसे लेकर एसपी आर्या से मिली और आरोपी के खिलाफ तहरीर सौंपी। मामले पर एसपी अनुराग आर्या ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है।
Share on Google Plus

About न्यूज़ इंडिया 17 (हिंदी न्यूज़ वेब पोर्टल/चैनल) के लिए सह सम्पादक रवि गाँधी शर्मा।

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.