मेरठ/उत्तर प्रदेश - जेठ के खिलाफ कार्रवाई की माँग लेकर कमिश्नरी पहुँची महिला ने किया हंगामा, मुख्य सचिव व डीजीपी से मिलने की जिद पर अड़ी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #
न्यूज़ इंडिया 17 पर प्रकाशित किसी भी समाचार, सूचना व विज्ञापन के आधार पर कोई भी कार्रवाई करने से पूर्व अन्य सूचना माध्यमो से उनकी भली प्रकार जाँच पड़ताल कर ले।

मंगलवार, जुलाई 08, 2025

मेरठ/उत्तर प्रदेश - जेठ के खिलाफ कार्रवाई की माँग लेकर कमिश्नरी पहुँची महिला ने किया हंगामा, मुख्य सचिव व डीजीपी से मिलने की जिद पर अड़ी

www.newsindia17.com
आज मंगलवार को किठौर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद रहे पुलिसकर्मियो से भी महिला की नोंक झोंक हुई। महिला का कहना है कि उसका जेठ उसे काफी समय से परेशान कर रहा है तथा उस पर गलत नजर रखता है। जेठ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वह पिछले कई महीनो से भटक रही है मगर उसकी सुनवाई नही हो रही है। महिला का कहना था कि आज कमीश्नरी कार्यालय मे आ रहे मुख्य सचिव व डीजीपी से मिलकर वह अपनी परेशानी बताएगी। मौके पर मौजूद रहे पुलिसकर्मियो ने महिला को समझाकर शांत किया और सिविल लाइन थाने भेजा।

आज मंगलवार को कमिश्नरी चौराहे पर पहुंची किठौर थाना क्षेत्र के गाँव भाटीपुरा निवासी महिला ने हंगामा कर दिया। महिला का कहना था कि उसे कमिश्नरी कार्यालय मे मुख्य सचिव व डीजीपी के आने की सूचना मिली थी। महिला का आरोप था कि उसका जेठ उसे परेशान कर रहा है और उस पर गलत नजर रखता है। महिला का कहना है कि जेठ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वह पिछले डेढ़ महीने से भटक रही है। महिला का कहना था कि वह इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी कर चुकी है मगर कोई कार्रवाई नही हुई है। आज वह मुख्य सचिव व डीजीपी से मिलकर अपनी समस्या बताने आयी है।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियो ने हंगामा कर रही महिला को किसी प्रकार समझाकर शांत किया। पुलिस ने महिला को समझाकर सिविल लाइन थाने भेज दिया।
conter12
अभी तक पाठक संख्या