जिला बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र मे स्थित एक आम के बाग़ आज मंगलवार की सुबह बुजुर्ग चौकीदार का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सीओ नगीना ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके की जांच की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बढ़ापुर के मौहल्ला नौमी के निवासी शीशराम आयु 65 वर्ष कुंजेटा स्थित यासीन के आम के बाग के चौकीदार थे। आज मंगलवार की सुबह वहाँ से गुजर रहे एक राहगीर ने शीशराम का शव बाग़ मे बनी झोपड़ी में लटका देखा। शीशराम का शव फांसी के फंदे पर लटका था मगर उसके पैर जमीन छू रहे थे। राहगीर ने तुरंत ही घटना की सूचना बाग़ मालिक को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे मे ले लिया और पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक की जेब से एक पर्चा बरामद हुआ है। इस पर्चे पर 5 लोगो के नाम लिखे है और बताया गया है कि ये सब उसे परेशान करते है। मौके पर पहुंचे सीओ नगीना अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किये।
मृतक के परिजनो ने बताया कि शीशराम झाँसी की एक फैक्टरी मे काम करते थे। शीशराम की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है और दूसरी पत्नी के बाद से वे अकेले रहते थे। शीशराम की एक पुत्री की शादी गाजीपुर मे हुई थी और एक पुत्र की मौत हो चुकी है। सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |