चंदौसी/जिला संभल - जमीन के मालिकाना हक को लेकर हुई मारपीट मे जमकर चले लाठी डंडे, 5 गिरफ्तार, कई घायल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #
न्यूज़ इंडिया 17 पर प्रकाशित किसी भी समाचार, सूचना व विज्ञापन के आधार पर कोई भी कार्रवाई करने से पूर्व अन्य सूचना माध्यमो से उनकी भली प्रकार जाँच पड़ताल कर ले।

मंगलवार, जुलाई 08, 2025

चंदौसी/जिला संभल - जमीन के मालिकाना हक को लेकर हुई मारपीट मे जमकर चले लाठी डंडे, 5 गिरफ्तार, कई घायल

www.newsindia17.com

आज मंगलवार की दोपहर जमीन के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चले। इस मारपीट मे कई लोग घायल हुए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के साथ ही 5 लोगो को हिरासत मे लिया है। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। मारपीट की इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की दोपहर चंदौसी कोतवाली क्षेत्र स्थित सेनानी चौक पर जमीन के हक को लेकर दो पक्षो के बीच हुई कहासुनी मारपीट के बदल गयी। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडो व धारधार हथियारों से हमला किया। इस घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है। इस वीडियो मे महिलाये व पुरुष मारपीट करते नजर आ रहे है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया तथा दोनो पक्षो से 5 लोगो को हिरासत मे ले लिया।


प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंदौसी मोहित चौधरी ने बताया कि उक्त मामले मे प्रकाशो देवी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर उनके देवर रामवीर सिंह व दो भतीजो आकाश व आनंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है।

conter12
अभी तक पाठक संख्या