मंगलवार, जुलाई 01, 2025

शाहबाद/जिला रामपुर - किन्नरो ने ऑपरेशन कर बदला अपने साथी युवक का लिंग, मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर से किन्नरों द्वारा एक शादीशुदा युवक का ऑपरेशन कर लिंग बदल दिए जाने का मामला प्रकाश मे आया है। किन्नरो ने युवक को बेहोश कर इस घटना को अंजाम दिया। होश आने पर युवक ने पत्नी से आपबीती कह सुनाई। पुलिस ने युवक की पत्नी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवाई थाना क्षेत्र निवासी एक युवक किन्नर रुबीना के साथ नाचने का काम करता था। गत शुक्रवार को भी वह रुबीना के साथ एक कार्यक्रम के लिए जिला बदायूँ के बिसौली जा रहा था। शाहबाद पहुंचने पर उन्हे रुबीना का दोस्त विकास मिल गया। विकास ने रुबीना से कहा कि उसके घर चलकर थोड़ी देर आराम कर लो। इसके बाद तीनो विकास के घर चले गए। यहाँ रुबीना ने युवक को पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी। इसे पीने के बाद युवक बेहोश हो गया और चार दिन बाद कल सोमवार को होश आया। उठने पर उसे कुछ अजीब सा महसूस हुआ। उसने अपने प्राइवेट पार्ट को देखा तो पैरो तले जमीन निकल गयी। किन्नरो ऑपरेशन कर उसका लिंग ही बदल दिया था।


घटना के बाद युवक ने फोन कर पूरी कहानी अपनी पत्नी को बताई। युवक के भाई को साथ लेकर मौके पहुंची पत्नी ने उसे सीएचसी मे भर्ती कराया। जहाँ से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित की पत्नी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

free counter
अभी तक पाठक संख्या