बरेली के नबाबगंज थाना क्षेत्र से प्यार, पंचायत व धोखे से जुड़ा एक मामला प्रकाश मे आया है। यहाँ पंचायत द्वारा निकाह तय कर दिए जाने के बाद भी प्रेमी युवक बारात लेकर प्रेमिका के घर नही आया। बारात न आने के बारे मे पूछने पर प्रेमी से निकाह करने से साफ इंकार कर दिया। इस दौरान प्रेमिका सजी धजी अपने प्रेमी की बारात का इंतजार करती रही। आज गुरुवार को थाने पहुँचे युवती पक्ष ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।
पाठको को बताना उचित होगा कि थाना क्षेत्र निवासी एक युवती 5 दिन पहले हाफिजगंज थाना क्षेत्र के हरहरपुर मटकली निवासी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी। इसके बाद युवती की भाभी द्वारा प्रेमी युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गयी थी। बाद मे युवती को बरामद कर लिया गया था। इस मामले को लेकर हुई पंचायत के दौरान जेल जाने के डर से प्रेमी ने युवती के साथ निकाह करने पर सहमति दे दी थी। पंचायत मे तय किया गया था कि युवक बुधवार 2 जुलाई को निकाह करेगा। इस फैसले पर प्रेमी युवक के पिता द्वारा लिखित आश्वसन भी दिया गया था।
पंचायत के फैसले के बाद युवती के परिजनो ने निकाह की तैयारी शुरू कर दी थी। कल युवती की बारात आनी थी और सभी तैयारियां कर ली गयी थी। घर में ख़ुशी का माहौल था। युवती सजधज कर अपने प्रेमी की बारात का इंतजार कर रही थी। बारातियो के लिए खाने आदि का भी प्रबंध हो चुका था। इसके बाद लम्बा समय बीत गया मगर प्रेमी युवक बारात लेकर नही पहुँचा। युवती के परिजनो द्वारा फोन करने पर प्रेमी युवक ने निकाह करने से साफ इंकार कर दिया।
आज गुरुवार की सुबह अपनी भाभी के साथ थाने पहुंची युवती ने प्रेमी व उसके परिजनो के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |