![]() |
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी व इनसेट मे मृतक साधू की फाइल फोटो |
जिला बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र मे कल बुधवार की रात मंदिर मे रह रहे एक बाबा की डंडे व ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गयी। आज गुरुवार की सुबह मंदिर पहुंचे ग्रामीणो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसएसपी बरेली ने भी घटनास्थल का निरिक्षण किया। मामले की जांच हेतु 2 पुलिस टीम गठित की गयी है।
थाना क्षेत्र के गाँव पचौमी के पश्चिम दिशा मे काली माता का मंदिर तथा पूरब मे पंचेश्वर नाथ का शिव मंदिर है। पंचेश्वर नाथ मंदिर पर नागा बाबा अमित गिरि, निवासी गाँव रमपुरिया रहते है। गत 10 दिन पूर्व बाहर के रहने वाले एक अन्य बाबा शिवचंद्र गिरि आयु 45 वर्ष पंचेश्वर नाथ मंदिर आये थे और यही रहने लगे थे। बताया गया कि बाबा शिवचंद्र गिरी ने कल बुधवार की रात शराब पी ली थी। इस पर पंचेश्वर नाथ मंदिर के महंत ने बाबा शिवचंद्र गिरी को मंदिर से जाने को कह दिया था। इसके बाद अमित गिरी सोने के लिए काली मंदिर चले गए थे।
आज गुरुवार की सुबह पूजा करने हेतु मंदिर पहुंचे ग्राम प्रधान ने देखा कि वहाँ बाबा का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। ग्राम प्रधान ने तुरंत ही मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए। शिवचंद्र गिरी का शव लहूलुहान हालत मे था उस पर डंडे व ईंट से वार किया गया था। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस को मौके से मौके से डंडा व ईंट मिले है। इस घटना के बाद गाँव मे दहशत का माहौल बना हुआ है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मंदिर परिसर मे एक बाबा की निर्मम हत्या कर दी गयी है। बाबा कुछ दिन पूर्व ही यहाँ आये थे। अभी उनका मूल पता ज्ञात नही हो सका है। मामले की जांच हेतु 2 पुलिस टीमे गठित की गयी है। जल्द ही खुलासा किया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment