शाहबाद/जिला रामपुर - घर के सामने से निकल रही दलित युवक की बारात को दबंगो ने रोका, बेरहमी से पीटा, मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, मई 02, 2025

शाहबाद/जिला रामपुर - घर के सामने से निकल रही दलित युवक की बारात को दबंगो ने रोका, बेरहमी से पीटा, मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर से कथित रूप से घर के सामने से दलित युवक की बारात निकालने को लेकर विवाद का मामला प्रकाश मे आया है। आरोप है कि इस दौरान आरोपियो ने बारातियो को निर्ममता से पीटा। इस हमले मे 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए है। इस मामले मे प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने 4 युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि जिले के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के गाँव रुस्तमपुर निवासी दलित समाज के अर्जुन की पुत्री काजल की बारात बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गाँव धनौरा गौरी से आयी थी। देर रात बारात चढ़त के दौरान गाँव निवासी सोनू, पिंकू, कंचन व प्रमोद ने घर के सामने से बारात निकल रही बारात को आगे बढ़ने से रोक दिया। बारात रोके जाने पर सभी लोग वापस विवाह स्थल पर आ गए। आरोप है कि देर रात अपने साथी संजय कुमार के साथ वापस लौट रहे दूल्हे के भाई गिरीश को आरोपियों ने गाँव के बाहर रोक लिया और जान से मारने की नीयत से हमला किया।


घटना की सूचना पर देर रात भीम आर्मी जिला अध्यक्ष सुनील सागर अपने समर्थको के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी की। कोतवाली शाहबाद पहुंचे सुनील सागर ने कहा कि दलितो पर अत्याचार के घटनाये लगातार बढ़ रही है। इसे बर्दाश्त नही किया जा सकता है। प्रभारी निरीक्षक शाहबाद पंकज पंत ने बताया कि कल देर रात गाँव रुस्तमपुर मे गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ है। इस मामले मे दूल्हे के भाई द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर 4 आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियो को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गाँव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या