उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकाले जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस मामले में दोनो ही पक्षों द्वारा एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई किये जाने की मांग की गयी है। एसएसपी ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है।
मेरठ के लोहियानगर निवासी शीबा सैफी द्वारा एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र मे अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए है। महिला ने बताया की उसका पति शाह फैसल शराब पीकर आये दिन उसके साथ मारपीट करता है। रोज रोज के विवाद से तंग आकर शीबा ने इस बारे मे अपने मायके पक्ष वालो को बताया था। आरोप है कि इस बारे में बात करने आये शीबा के भाइयो व माँ को भी शाह फैसल ने घर में बंधक बनाकर मारपीट की। इसी दौरान उसने शीबा को भी तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। पीड़िता के अनुसार इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने मे करने पर पुलिस ने उसके भाई का ही शांति भंग मे चालान कर दिया।
कल गुरुवार को इस मामले मे एक शिकायती पत्र शाह फैसल द्वारा भी एसएसपी को दिया गया था। इस पत्र में शाह फैसल ने अपने ससुराल वालो पर घर में घुसकर मारपीट किये जाने का आरोप लगाया था। आज अपने दो बच्चो के साथ शीबा एसएसपी कार्यालय पहुँची और शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |