बुधवार, जुलाई 02, 2025

बहजोई/जिला संभल - खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद मे दो पक्षो के बीच चले लाठी डंडे, 3 महिलाओ समेत 10 घायल, मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

जिला संभल के बहजोई थाना क्षेत्र निवासी एक परिवार के दो पक्षो के बीच खेत की मेड़ को लेकर चल रहे पुराने विवाद ने आज हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले। इस घटना मे 3 महिलाओ समेत 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक पक्ष द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव बहादुरनगर निवासी हरिशंकर पुत्र भूप सिंह व गोपाली पुत्र नारायण के बीच खेत की मेड़ को लेकर लम्बे समय से विवाद चला आ रहा है। दोनो ही एक दूसरे पर जमीन कम करने का आरोप लगा रहे है। इस विवाद को लेकर को दोनो पक्षों के बीच हो रही कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गयी। इस दौरान दोनो ही पक्षो की महिलाये व पुरुष सभी भिड़ गए और जमकर लाठी डंडे चले। इस घटना मे गोपाली पक्ष से उसकी पत्नी तारावती, दोनो बेटियाँ उषा व अनीता तथा दोनों पुत्र घायल हुए है। इस मारपीट मे दूसरे पक्ष के हरिशंकर के साथ ही परमवीर व ओमवीर भी घायल हुए है। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए 3 लोगो को उपचार हेतु सीएचसी बहजोई मे भर्ती कराया है।


उक्त मामले मे हरिशंकर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के गोपाली उसके पुत्रो प्रदीप, योगेश व पत्नी जानकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष बहजोई हरीश कुमार ने बताया कि घटना की जाँच की जा रही है। दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

web counter free
अभी तक पाठक संख्या