आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले एकत्र हुए सैकड़ो शिक्षकों बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षको ने छात्र संख्या के आधार पर स्कूल बंद करने वाले सरकार के निर्णय का विरोध किया। धरना प्रदर्शन के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे शिक्षको ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन भी प्रशासन को सौंपा। इस ज्ञापन में 10 सूत्रीय मांगे की गयी है।
पाठको को बताना उचित होगा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश मे संचालित ऐसे प्राथमिक विद्यालय जिनमे छात्र संख्या 150 से कम तथा 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयो को बंद करने का निर्णय लिया है। शिक्षको का कहना है कि प्रदेश भर में बड़ी संख्या मे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय है। सरकार के इस निर्णय के अनुसार स्कूलो को बंद किये जाने पर प्रधानाध्यापक हजारो की संख्या मे अतिरिक्त हो जायेंगे। इसके साथ ही पास के विद्यालय बंद होने पर छात्रों को भी दूसरे स्थान पर जाने मे परेशानी होगी। मिड डे मील को बनाने वाले हजारो रसोइयो की नौकरी भी सरकार के इस निर्णय के लागू होते ही खतरे मे पड़ जाएगी। शिक्षको का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियो द्वारा प्रधानाध्यापकों व ग्राम प्रधानो पर विद्यालय बंद करने के लिए लगातार दबाब बनाया जा रहा है।
बीएसए कार्यालय पर देर तक चले धरना प्रदर्शन के बाद शिक्षकगण कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को सम्बोधित 10 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |