![]() |
मृतक जोगेश की फाइल फोटो |
आज शनिवार की सुबह नगीना थाना क्षेत्र मे एक युवक का शव आम के बाग़ मे पेड़ से लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। बताया गया कि युवक कल शुक्रवार की रात अपनी माँ का दुपट्टा लेकर घर से निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव नेजो वाली गांवड़ी का निवासी जोगेश आयु 20 वर्ष पुत्र रमेश कल शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे अपनी माँ से कुछ देर मे वापस आने को कहकर घर से निकला था। इस दौरान वह अपनी माँ का एक दुपट्टा भी साथ ले गया था। इसके बाद जोगेश घर वापस नहीं लौटा। जोगेश का शव आज शनिवार की सुबह घर से 200 मीटर दूरी पर स्थित एक आम के बाग़ में पेड़ से लटका मिला। जागेश का शव मिलने की सूचना पर परिजन व ग्रामीण भी मौके पर जा पहुंचे।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ नगीना अंजनी कुमार चतुर्वेदी व थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा व आवश्यक जाँच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदि था। शराब पीने की आदत के कारण परिजन उसे आमतौर पर डाँटते रहते रहते थे। मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।