चाँदपुर/जिला बिजनौर - जमीन को लेकर हुए विवाद मे बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से वार कर की छोटे भाई की हत्या, किया शव को जलाने का प्रयास - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #
न्यूज़ इंडिया 17 पर प्रकाशित किसी भी समाचार, सूचना व विज्ञापन के आधार पर कोई भी कार्रवाई करने से पूर्व अन्य सूचना माध्यमो से उनकी भली प्रकार जाँच पड़ताल कर ले।

बुधवार, जुलाई 09, 2025

चाँदपुर/जिला बिजनौर - जमीन को लेकर हुए विवाद मे बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से वार कर की छोटे भाई की हत्या, किया शव को जलाने का प्रयास

www.newsindia17.com
मौके पर जाँच करती पुलिस, इनसेट मे मृतक की फाइल फोटो व चिता से बरामद शव 
जिला बिजनौर के चाँदपुर थाना क्षेत्र मे जमीन को लेकर हुए विवाद मे बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी शव को जंगल ले गया और जलाने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस फरार हुए आरोपी की तलाश मे जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ब्लॉक जलीलपुर अंतर्गत गाँव भोगपुर निवासी रामपाल सिंह अपनी पत्नी और दो बेटो मदन व कमल के साथ रहते थे। बड़े बेटे मदन की शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे है जबकि छोटा बीटा कमल अभी अविवाहित है। रामपाल सिंह की गत 20 दिन पूर्व मौत हो चुकी है। रामपाल सिंह के पास 20 बीघा जमीन थी। इस जमीन को लेकर बड़ा बेटा मदन अक्सर रामपाल सिंह के साथ विवाद करता रहता था। रामपाल सिंह ने जिन्दा रहते ही ये पूरी जमीन छोटे बेटे कमल व अपने पोते के नाम कर दी थी। इसको लेकर मदन बेहद नाराज था और कमल के हिस्से की जमीन भी हड़पना चाह रहा था। दूसरी ओर कमल अपनी जमीन मदन को नही दे रहा था और शादी कर अपना परिवार बसाने की सोच रहा था। इसी को लेकर दोनों भाइयो के बीच विवाद हुआ था और मारपीट तक जा पहुँचा। इसी मारपीट के दौरान बड़े भाई मदन ने छोटे भाई कमल पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। मदन ने हत्या करने के बाद कमल के शव को छिपा दिया और आज दोपहर भैंसा बुग्गी में डालकर जंगल ले जाकर जलाने का प्रयास किया। इसी दौरान किसी ग्रामीण द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर आ पहुंची। पुलिस को आता देख आरोपी मदन मौके से फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने उपलों से बनाई गयी चिता से निकालकर शव को कब्जे मे ले लिया और आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस मामले मे चौकाने वाला तथ्य है कि घर मे हुई इस मारपीट और हत्या के बारे मे आखिर वहाँ मौजूद रही माँ व अन्य परिजनो को क्यों पता नही लग सका। थाना प्रभारी चाँदपुर संजय कुमार तोमर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है। ये मामला जमीन को लेकर हुए विवाद से जुड़ा लग रहा है।

पुलिस अधीक्षक बिजनौर अभिषेक झा ने बताया कि दोनों भाई एक ही घर में रहते थे। दोनों भाइयों के बीच एक महीने से विवाद चल रहा था। कमल अपनी शादी मे होने वाले खर्च के लिए कुछ जमीन बेचना चाहता था और मदन इसका विरोध कर रहा था। इसी के चलते मदन ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के चाचा भोपाल सिंह द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
web counter free
अभी तक पाठक संख्या