PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी को मिला ब्राजील का सर्वाेच्च नागरिक सम्मान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #
न्यूज़ इंडिया 17 पर प्रकाशित किसी भी समाचार, सूचना व विज्ञापन के आधार पर कोई भी कार्रवाई करने से पूर्व अन्य सूचना माध्यमो से उनकी भली प्रकार जाँच पड़ताल कर ले।

गुरुवार, जुलाई 10, 2025

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी को मिला ब्राजील का सर्वाेच्च नागरिक सम्मान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

इंटरनेट डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री इस समय पांच देशों की यात्रा कर रहे हैं और आज उनकी यात्रा का आखिरी दिन है। इसके बाद वो स्वदेश लौट आएंगे। लेकिन उसके पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने सर्वाेच्च नागरिक सम्मान ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस से सम्मानित किया।

यह पुरस्कार पीएम मोदी को भारत-ब्राजील के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और ग्लोबल मंचों पर सहयोग बढ़ाने के लिए दिया गया। मई 2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से पीएम मोदी को किसी विदेशी सरकार की तरफ से दिया गया यह 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के राजकीय दौरे पर थे। वे मंगलवार को राजधानी ब्राजीलिया में अल्वोराडा पैलेस (राष्ट्रपति निवास) पहुंचे। राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने उनका स्वागत किया।

pc- tv9