बिजनौर/उत्तर प्रदेश - घर के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद मे महिला की निर्मम हत्या, पड़ोसियो ने घर मे घुसकर दिया घटना को अंजाम - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #
न्यूज़ इंडिया 17 पर प्रकाशित किसी भी समाचार, सूचना व विज्ञापन के आधार पर कोई भी कार्रवाई करने से पूर्व अन्य सूचना माध्यमो से उनकी भली प्रकार जाँच पड़ताल कर ले।

शुक्रवार, जुलाई 11, 2025

बिजनौर/उत्तर प्रदेश - घर के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद मे महिला की निर्मम हत्या, पड़ोसियो ने घर मे घुसकर दिया घटना को अंजाम

www.newsindia17.com

आज शुक्रवार को बिजनौर नगर कोतवाली क्षेत्र मे कुछ पड़ोसियों ने घर मे घुसकर एक महिला को पीट पीटकर मार डाला। बताया गया कि महिला आरोपियों से घर के दरवाजे के सामने बाइक खड़ा करने को मना करती थी और इसको लेकर पिछले एक महीने से विवाद हो रहा था। इस मामले की शिकायत पुलिस से किये जाने पर आरोपियो ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गाँव काजीवाला का निवासी तवक़्क़र ई रिक्शा चालक है। तवक़्क़र की दो शादिया हुई है। उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है और उससे तीन बच्चे है। ये तीनो बच्चे इस समय चंडीगढ़ मे रहकर काम कर रहे है। यहाँ गांव मे तवक़्क़र अपनी दूसरी पत्नी जुबैदा आयु 35 वर्ष व दो बच्चो बेटी नूर सबा आयु व पुत्र तौहीद के साथ रहता है। दोनों बच्चे कक्षा 7 मे पढ़ रहे है। जुबैदा से पहले भी तवक़्क़र की एक पत्नी थी। इस पत्नी से उसे तीन बच्चे हुए थे जो चंडीगढ़ मे रहकर काम करते है। आज शुक्रवार को तवक़्क़र ई रिक्शा चलाने गया था और दोनों बच्चे भी स्कूल गए हुए थे। जुबैदा घर में अकेली थी। इसी दौरान पड़ोसी घर मे घुस आये और बर्तन मांज रही जुबैदा के सिर पर किसी भारी चीज से वार कर उसकी हत्या कर दी।


दोपहर को स्कूल से वापस आयी नूर सबा ने घर के आंगन ने माँ को लहूलुहान हालत में पड़ा पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया व घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।


मृतका के पति तवक़्क़र ने बताया की पड़ोसी उसके घर के बाहर पशुओ को नहलाते थे और बाइक धोते थे। इस सबके चलते गंदा पानी उसके घर में आ जाता था। तवक़्क़र ने बताया कि ऐसा करने से मना करने पर पड़ोसी गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाते थे। कल देर शाम भी पड़ोसियों ने कुछ ऐसा ही किया था और मना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। तवक़्क़र ने बताया की इस मामले को लेकर पड़ोसियों से लगातार विवाद चल रहा है। तवक़्क़र ने बताया कि उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की थी मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। तव्वकर ने अपने पड़ोसी कलाम समेत 4 से 5 लोगो पर जुबैदा की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि पड़ोसी उसे जानकर परेशान कर रहे थे। उनका इधर से कोई रास्ता नहीं है फिर भी यही बाइक धोते थे और पशुओ को नहलाते थे।


एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। एसपी सिटी ने बताया कि घर के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर महिला का अपने पड़ोसियों के साथ विवाद चल रहा था। इसी के चलते पड़ोसियों ने महिला की हत्या कर दी। इस मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर पड़ोसी कलाम उसकी पत्नी हाजरा, पुत्र अमन, समीर व भूरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

free counter
अभी तक पाठक संख्या