Ashok Gehlot ने अब भजनलाल सरकार से कर दी है इन मामलों का समाधान करने की मांग - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #
न्यूज़ इंडिया 17 पर प्रकाशित किसी भी समाचार, सूचना व विज्ञापन के आधार पर कोई भी कार्रवाई करने से पूर्व अन्य सूचना माध्यमो से उनकी भली प्रकार जाँच पड़ताल कर ले।

शनिवार, जुलाई 12, 2025

Ashok Gehlot ने अब भजनलाल सरकार से कर दी है इन मामलों का समाधान करने की मांग

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पेंशनर्स द्वारा दिए जा रहे धरने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व सीएम अशोक ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान के लगभग सभी सरकारी विश्वविद्यालय दो कमियों से जूझ रहे हैं।

पहली, पढ़ाने के लिए रिक्त शैक्षिक पद एवं दूसरी, रिटायर्ड हो चुके शिक्षकों की पेंशन। अधिकांश विश्वविद्यालयों में शैक्षिक पद रिक्त हैं जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है परन्तु इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिन शिक्षकों ने अपना पूरा समय विद्यार्थियों को ज्ञान देकर उनका जीवन संवारने में लगा दिया, उन्हें पेंशन नहीं मिल पा रही है।

इससे वृद्धावस्था में वो अपना खर्च चलाने तक के लिए दूसरों के भरोसे हैं। जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पेंशनर्स कई महीने से धरना दे रहे हैं। राज्य सरकार को इन दोनों पर विषयों पर गंभीरता से ध्यान देकर समाधान निकालना चाहिए।

PC:telegraphindia
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें