नहटौर/जिला बिजनौर - भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ 7 दिवसीय श्री शिवपुराण कथा का शुभारम्भ, भक्तिभाव से सराबोर हुआ नगर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #
न्यूज़ इंडिया 17 पर प्रकाशित किसी भी समाचार, सूचना व विज्ञापन के आधार पर कोई भी कार्रवाई करने से पूर्व अन्य सूचना माध्यमो से उनकी भली प्रकार जाँच पड़ताल कर ले।

रविवार, जुलाई 13, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ 7 दिवसीय श्री शिवपुराण कथा का शुभारम्भ, भक्तिभाव से सराबोर हुआ नगर

www.newsindia17.com
नगर की श्रीमती संतोष वैष्णो धर्मशाला मे आयोजित की जाने वाली 7 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का शुभारम्भ  को कलश यात्रा निकालकर किया गया। नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गयी कलश यात्रा में सबसे आगे घोड़े पर सवार एक युवक धर्म ध्वजा लेकर चल रहा था और अंत मे एक बग्गी पर कथा व्यास विराजमान थे। कासमपुर लेखराज स्थित दुर्गा मंदिर से प्रारम्भ हुई कलश यात्रा आयोजन स्थल पर जाकर समाप्त हुई।

श्री सनातन धर्म प्रचार सभा के तत्वाधान मे श्रीमती संतोष वैष्णो धर्मशाला मे आयोजित की जाने वाली 7 दिवसीय श्री शिवपुराण कथा का शुभारम्भ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। कासमपुर लेखराज से प्रारम्भ होकर नगर के एजेंसी चौराहा, मुख्य बाजार, मौहल्ला चौधरियान से होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंची कलश यात्रा मे 251 महिलाये अपने शीश पर कलश धारण किये हुई थी।

कलश यात्रा के दौरान मुख्य यजमान मुकेश गुप्ता, श्री सनातन धर्म प्रचार सभा के अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश वर्मा, निश्चल त्यागी, सुशांत गोयल, पवन कुमार अग्रवाल, रतन सिंह सैनी, बबलू शर्मा, बाबा मलंग दास, पुष्पेंद्र शर्मा, पूनम अग्रवाल, राकेश सैनी, संजू सैनी, सभासद नगर पालिका सुभाष सैनी, रमन गोयल, राकेश कुमार अग्रवाल, पायल गुप्ता, विनीत त्यागी, अर्चना अग्रवाल, छाया गोयल व अंजू गोयल सहित बड़ी श्रद्धा मे श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कस्बा प्रभारी अशोक मलिक के नेतृत्व मे पुलिस बल मौजूद रहे।
web counter free
अभी तक पाठक संख्या