Rajasthan: आज होगी भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक, इस संबंध में लिए जा सकते हैं निर्णय - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #
न्यूज़ इंडिया 17 पर प्रकाशित किसी भी समाचार, सूचना व विज्ञापन के आधार पर कोई भी कार्रवाई करने से पूर्व अन्य सूचना माध्यमो से उनकी भली प्रकार जाँच पड़ताल कर ले।

सोमवार, जुलाई 14, 2025

Rajasthan: आज होगी भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक, इस संबंध में लिए जा सकते हैं निर्णय

जयपुर। भजनलाल सरकार की कैबिनेट की बैठक आज दोपहर 1 बजे सीएम कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक का भी आयोजन होना है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, मानसून से हुए नुकसान और जनसुनवाई जैसे अहम विषयों पर चर्चा होने की संभावना है। इस बैठक में सरकार की ओर से आमजन को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं।

खबरों के अनुसार, भजनलाल सरकार की इस बैठक में आगामी विधानसभा सत्र की रणनीति, बजट घोषणाओं की प्रगति, सरकारी भर्तियों की स्थिति और विभागवार कार्ययोजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी।

शिक्षा, स्वास्थ्य, खनिज और जल संकट से जुड़े प्रस्तावों चर्चा होने की संभावना है
आज होने वाली इस बैठक में विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, खनिज और जल संकट से जुड़े प्रस्तावों चर्चा होने की संभावना है। वहीं इस बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दे भी बैठक में रखे जा सकते हैं।

भारी बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्टिंग पर चर्चा करेगी सरकार
कैबिनेट बैठक में भजनलाल सरकार प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्टिंग पर चर्चा करेगी। वहीं सीएम भजनलाल मंत्रियों से उनके जिलों में हुए दौरों का फीडबैक भी लेंगे। इससे राहत और मुआवजा कार्यों को प्रभावी बनाया जा सकेगा। वहीं मंत्रिपरिषद की बैठक में कुछ रणनीतिक बिंदुओं पर भी विचार मंथन किए जाने की संभावना है। इस बैठक में भजनलाल सरकार संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर सरकार के रुख और प्राथमिकताओं पर चर्चा कर सकती है।

PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें