इंटरनेट डेस्क। अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरते ही 12 जून को एअर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 कुछ ही सेकेंड में हादसे का शिकार होने की जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान एयरपोर्ट के नजदीक ही मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग पर गिर गया।
इस हादसे में करीब 260 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। अब एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की ओर से जारी की गई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इसमें खुलासा हुआ कि हादसा किसी तकनीकी खामी का नतीजा हो सकता है।
एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो में ये भी खुलासा हुआ कि विमान के दोनों इंजन टेकऑफ के कुछ सेकेंड के बाद ही बंद हो गए थे। वहीं फ्यूल की सप्लाई अचानक बंद हो गई थी। विमान के दोनों इंजनों के कटऑफ स्विच एक सेकेंड के अंतर में रन से कटऑफ पर चले गए। जबकि पायलट ने कटऑफ नहीं किया था। इससे संकेत मिलते हैं कि ये हादसा किसी तकनीकी खामी से ऐसा हुआ था।
PC:bbc
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें