नहटौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने जानलेवा हमले व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामलो मे वांछित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #
न्यूज़ इंडिया 17 पर प्रकाशित किसी भी समाचार, सूचना व विज्ञापन के आधार पर कोई भी कार्रवाई करने से पूर्व अन्य सूचना माध्यमो से उनकी भली प्रकार जाँच पड़ताल कर ले।

सोमवार, जुलाई 14, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने जानलेवा हमले व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामलो मे वांछित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

www.newsindia17.com
पुलिस गिरफ्त मे आरोपी 
पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम व वाँछितो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत गिरफ्तारियो का क्रम जारी है। इसी क्रम मे नहटौर पुलिस ने आज सोमवार को जानलेवा हमले व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के दो अलग अलग मामलो मे वाँछित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए दोनो आरोपियो का सुसंगत धाराओ में चालान कर जेल भेज दिया गया है।


पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मे बताया गया कि गत 13 जुलाई 2025 को पीड़ित पक्ष हरीश कुमार पुत्र लल्लू सिंह, निवासी ग्राम बालपुर ने थाना नहटौर पर एक लिखित तहरीर दी थी। इस तहरीर में बताया गया था कि ग्राम बालपुर निवासी सुमित पुत्र राकेश, अतुल पुत्र राकेश, अनिल पुत्र महेश व गजराज पुत्र डूगर सिंह ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की है। आरोप था कि इस मारपीट के दौरान ही उक्त आरोपियों ने उसे जान से मारने धमकी दी। इसी दौरान सुमित ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर भी किया। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।


आज सोमवार को पुलिस ने उक्त मामले मे वाँछित अभियुक्त सुमित कुमार पुत्र राकेश निवासी ग्राम बालपुर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए आरोपी की घटना मे प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक भी कब्जे मे लेकर निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपी का सुसंगत धाराओं मे चालान कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक सागर चौधरी व कांस्टेबल भजनलाल शामिल रहे।


दूसरा मामला सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने से जुड़ा है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मे बताया गया कि एक युवक ने फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इस पोस्ट में वायरल होने पर आम जन मानस की धार्मिक भावनाये आहत हुई थी और रोष व्याप्त था। पुलिस ने इस पोस्ट का संज्ञान लेते हुए तुरंत ही जाँच शुरू कर दी थी। पुलिस द्वारा फेसबुक आई डी की जांच किये जाने पर पता लगा कि ये आपत्तिजनक पोस्ट थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्सेपुर निवासी जाने आलम पुत्र मौहम्मद अकरम के द्वारा की गयी है।


पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त मामले मे वांछित आरोपी जाने आलम को गिरफ्तार करते हुए उसका मोबाइल भी कब्जे मे ले लिया। गिरफ्तार किये गए आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक हरि प्रकाश सिंह व कांस्टेबल रोहित कुमार शामिल रहे।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या