Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बालमुकुंदाचार्य पर कसा तंज, कहा- कानून बनाने वाले अब कानून चलाने का शौक पाल बैठे हैं - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking

मंगलवार, जुलाई 15, 2025

Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बालमुकुंदाचार्य पर कसा तंज, कहा- कानून बनाने वाले अब कानून चलाने का शौक पाल बैठे हैं

जयपुर। हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं। अब वह सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो के कारण विवादों में आए हैं। जो फोटो वायरल हो रही उसमें बालमुकुंदाचार्य जयपुर के एक थाने में एसएचओ की कुर्सी पर बैठक पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को लेकर कांग्रेस ने भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य को निशाने पर लिया है।

इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया के माध्यम से बालमुकुंदाचार्य को लेकर तंज कसा है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि कानून बनाने वाले अब कानून चलाने का शौक पाल बैठे हैं। हवामहल की जनता हैरान है, ये माननीय विधायक हैं या थानेदार? जिसे जनता ने नीति निर्माण के लिए चुना, वो आज सत्ता के नशे में संविधान व कानून की गरिमा व मर्यादा भूल बैठे।

यह प्रदेश की कानून-व्यवस्था के लिए एक खतरनाक संकेत: रफीक खान
वहीं कांग्रेस विधायक रफीक खान ने एक्स के माध्यम से कहा कि बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण तस्वीर! जयपुर के रामगंज पुलिस स्टेशन में थानाधिकारी की सीट पर रौब में बैठे विधायक क्या साबित करना चाहते हैं? यह ना केवल प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन है, बल्कि कार्यपालिका पर विधायिका के अनुचित दबाव का खुला प्रदर्शन भी है। यह प्रदेश की कानून-व्यवस्था के लिए एक खतरनाक संकेत है। पुलिस की गरिमा को ठेस पहुँचाती यह तस्वीर आम नागरिकों के मन में कानून के प्रति अविश्वास भी पैदा करती है।

मैं पूछता हूँ कि क्या विधानसभा में विधायक की सीट पर थानाधिकारी बैठ सकते हैं? बीजेपी सरकार और प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेते हुए अपने विधायक पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, वरना यह परंपरा लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घातक सिद्ध हो सकती है।

PC: thedailyguardian
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूज़ इंडिया 17 पर प्रकाशित किसी भी समाचार, सूचना व विज्ञापन के आधार पर कोई भी कार्रवाई करने से पूर्व अन्य सूचना माध्यमो से उनकी भली प्रकार जाँच पड़ताल कर ले।