उत्तर प्रदेश के रामपुर से दहेज की मांग पूरी न होने पर पति द्वारा पत्नी को तीन तलाक दिए जाने का एक मामला प्रकाश मे आया है। इतना ही नही बच्चा पैदा न होने पर ससुरालियो ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत 8 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला घेर कहाँ निवासी वसीम ने अपनी पुत्री युसरा का निकाह गत 17 जुलाई 2023 को तौसीफ, निवासी मोहल्ला राजो की तकिया, थाना क्षेत्र सदर कोतवाली के साथ किया था। निकाह के समय वसीम ने 15 लाख रूपये खर्च किये थे और सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था। आरोप है कि शादी के कुछ दिनो बाद ही पति तौसीफ व ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यो ने दहेज मे बोलेरो कार की मांग करते हुए युसरा का उत्पीड़न शुरू कर दिया था। ससुराल वाले आये दिन युसरा के साथ मारपीट करते थे और बच्चा पैदा न होने पर ताने देते रहते थे। इसी सबके चलते ससुराल वालो ने 27 दिसंबर 2024 को मारपीट कर युसरा को घर से निकाल दिया था। बाद मे आपसी समझौता होने पर वे युसरा को वापस ले गए थे। आरोप है कि गत 3 जनवरी को एक बार फिर ससुराल वालो ने बच्चा पैदा न होने का ताना देते हुए युसरा के साथ मारपीट की और पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद युसरा अपने मायके आ गयी।
पीड़िता द्वारा महिला थाने मे दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति तौसीफ व उसके परिजनो सैफुलनिशा, जमील, फरहीन, नाजमीन, आरिफ व शुमायला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |