About Us...... - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


About Us......

न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज  बेव पोर्टल/चैनल पर समाचार प्रकाशन का कार्य दिसंबर 2017 से प्रारम्भ हुआ था और इसका विधिवत प्रारम्भ मार्च 2018 मे किया गया। न्यूज इन्डिया 17 को प्रारम्भ करने का उददेश्य समाज मे हो रही विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक, आपराधिक व अन्य गतिविधियो को सोशल मीडीया के माध्यम से पाठको तक पहुॅचाना रहा है। हमारा प्रयास हमेशा यही रहा है कि हम अपने समाचारो व विचारो आदि के माध्यम से समाज को दिन प्रतिदिन हो रहे अपराधो के प्रति सचेत कर सके तथा नवीनतम व महत्वपूर्ण सूचनाये उपलब्ध करा सके। न्यूज इन्डिया 17, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मन्डल मे एक पहचान बना चुका है और इसका श्रेय हमारे संवाददाताओ व सम्मानित पाठकों को जाता है।

अल्पावधि मे ही न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज पोर्टल/चैनल ने करोड़ो की संख्या मे पाठको को जोड़ने मे सफलता प्राप्त की है। हमारे पोर्टल/चैनल पर प्रकाशित समाचारो आदि को न केवल सम्पूर्ण भारतवर्ष अपितु विश्व के अनेक देशो मे पढा जा रहा है।

हम हमेशा निष्पक्ष व तथ्यपरक सूचनाएं/समाचार पाठको तक इसी प्रकार पहुंचते रहेंगे तथा समाज को एक नयी दिशा मे ले जाने के लिये प्रयासरत रहेंगे। हम एक ऐसे भारत की कल्पना को साकार करने हेतु भी प्रयास करेंगे जो अपराध भय व भ्रष्टाचार मुक्त हो।