नहटौर/जिला बिजनौर - देवी दिखाकर व जान का खतरा बताकर ठगे 1 करोड़ 40 लाख, एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, मार्च 08, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - देवी दिखाकर व जान का खतरा बताकर ठगे 1 करोड़ 40 लाख, एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

जिला बिजनौर के नहटौर नगर निवासी एक व्यक्ति को देवी दिखाकर और उसके परिवार को जान का खतरा बताकर 1 करोड़ 40 लाख की ठगी किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस मामले मे पीड़ित द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर मुख्य आरोपी के साथ ही उसकी पत्नी, पुत्री व 2 अन्य को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है।


पाठको को बताना उचित होगा कि नगर के मौहल्ला धर्मशाला का निवासी सीताराम कुछ वर्ष पूर्व अशोक नाम के एक व्यक्ति के सम्पर्क मे आया था। आरोप है कि इस व्यक्ति ने देवी दिखाकर व परिवार को जान का खतरा बताकर सीताराम से 1 करोड़ 40 लाख रूपये ठग लिए। पीड़ित द्वारा इस मामले मे एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र मे बताया गया था कि 3 वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात अशोक कुमार, निवासी गाँव, घोसीपुरा, थाना क्षेत्र कांठ, जिला मुरादाबाद से हुई थी। अशोक कुमार उसे हरिद्वार, जसपुर, गंगा बैराज बिजनौर, दारानगर गंज आदि कई स्थानों पर साथ लेकर गया और देवी दिखाकर तथा उसे व परिवार को जान का खतरा बताते हुए 1 करोड़ 40 लाख रूपये ठग लिए। अशोक कुमार के झांसे मे आये सीताराम ने ये रकम जुटाने के लिए अपनी काफी जमीन बेच डाली।


बाद मे सीताराम को पता लगा कि अशोक की पत्नी व पुत्री ही देवी के रूप मे उसके सामने आती रही है और उसे भय दिखाकर ठगा गया है। सीताराम को पता लगा कि अशोक की पत्नी व पुत्री देवी बनने के दौरान शरीर पर कोई चमकीला पदार्थ लगाती है। इसके बाद सीताराम ने आरोपी से रकम वापस करने को कहा जिस पर उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की गयी। आरोप है कि इस मामले के मुख्य आरोपी अशोक के साथ नरेंद्र निवासी रतनगढ़ व संजय निवासी बिजनौर भी जुड़े हुए है। एसपी ने इस मामले का दायित्व  सीओ धामपुर को सौंपा था। अब पुलिस ने एसपी के आदेश पर मुख्य आरोपी अशोक उसकी पत्नी व पुत्री के साथ ही नरेंद्र व संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

conter12
अभी तक पाठक संख्या