भोजपुर/जिला मुरादाबाद - क्षेत्र मे हुई युवक की मौत पर परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, बोले थर्ड डिग्री दी, बेरहमी से पीटा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, जून 20, 2025

भोजपुर/जिला मुरादाबाद - क्षेत्र मे हुई युवक की मौत पर परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, बोले थर्ड डिग्री दी, बेरहमी से पीटा

www.newsindia17.com

जिला मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र मे हुई एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे परिजनों ने पुलिस पर युवक को थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया है। इसको लेकर गाँव मे कई स्थानों पर पंचायत हुई मगर कोई हल नही निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।


थाना क्षेत्र के गाँव सरदार नगर निवासी मृतक के परिजनों ने बताया कि गत 10 जून को उनके पुत्र अरशद की किसी बात पर पड़ोसी इल्यास से कहासुनी हो गयी थी। इसके बाद इल्यास ने थाने एक तहरीर दी थी। इल्यास ने इस तहरीर में अरशद द्वारा पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर शांति भंग के आरोप मे जेल भेज दिया था। जेल से वापस आने पर अरशद ने बताया कि पुलिस ने उसे बेरहमी से मारा पीटा व प्रताड़ित किया है। पुलिस ने उसे थर्ड डिग्री दी है। परिजनों का कहना है कि अरशद के शरीर पर चोट के कई निशान थे।


उक्त मामले मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भोजपुर शरद मलिक ने बताया कि अरशद का अपने पड़ोसी के साथ विवाद हुआ था। गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु अरशद का शांति भंग के तहत चालान कर दिया था। उनका कहना है कि पुलिस ने अरशद के साथ कोई मारपीट नही की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या