![]() |
हिन्दू युवक से शादी करने वाली युवती रिफा |
सोमवार, मई 26, 2025
Home
Distt. Bareilly News
बरेली/उत्तर प्रदेश - हिन्दू धर्म अपनाकर प्रेमी से शादी करने वाली रिफा ने लगाई सुरक्षा की गुहार, वीडियो जारी पर परिजनो पर लगाया हत्या की सुपारी देने का आरोप
बरेली/उत्तर प्रदेश - हिन्दू धर्म अपनाकर प्रेमी से शादी करने वाली रिफा ने लगाई सुरक्षा की गुहार, वीडियो जारी पर परिजनो पर लगाया हत्या की सुपारी देने का आरोप
धर्म परिवर्तन कर हिन्दू युवक से शादी करने वाली बरेली निवासी एक युवती ने वीडियो वायरल कर अपने परिजनो से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवती का आरोप है कि परिजन उसे व उसके पति को मारने की धमकी दे रहे है। पुलिस वीडियो की जांच कर युवती का पता लगाने मे जुटी है।
बरेली के थाना सुभाषनगर क्षेत्र के गाँव करेली निवासी एक युवती रिफा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने रिफा ने बताया कि बालिग है और उसकी आयु 20 वर्ष है। युवती ने बताया कि पड़ोसी युवक विष्णु के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी प्रेम प्रसंग के चलते उसने धर्म परिवर्तन कर विष्णु के साथ शादी कर ली है। युवती ने बताया कि उसके परिजन इस रिश्ते को स्वीकार नही कर रहे है और विष्णु व उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है। युवती का कहना है कि वह अपनी मर्जी से विष्णु के साथ आयी है। इसमें विष्णु अथवा उसके परिजनो ने कोई जोर जबरदस्ती नही की है। युवती का आरोप है कि उसके चाचा जाकिर व जाबिर ने विष्णु व उसकी हत्या करने के लिए सुपारी दी हुई है। युवती का कहना है कि मेरे परिवार के अन्य लोग वाजिद, तालिब, आजाद, आरिफ, इकबाल, रईस अहमद, रफीक उर्फ भूरा, सफीक अहमद भी हमे जान से मारना चाहते है।
रिफा का कहना है कि वह विष्णु से प्यार करती है और उसके साथ खुश है। मै इस समय बहुत डरी हुई हूँ और अपने पति के साथ छिपकर रह रही हूँ। युवती का कहना है कि उसे व उसके पति को होने वाले किसी भी नुकसान के लिए उसके परिजन ही जिम्मेदार होंगे। युवती ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा दिए जाने की गुहार लगाई है। दूसरी ओर रिफा के परिजनो ने विष्णु के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। ये वीडियो सामने आने के बाद सुभाषनगर पुलिस युवती का पता लगाने मे जुटी है। पुलिस ने युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है और युवती व उसके पति से संपर्क कर उनका पक्ष लिया जाएगा। आरोपों में सच्चाई पाई जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Tags
# Distt. Bareilly News

About न्यूज़ इंडिया 17 हिन्दी न्यूज़ वेब पोर्टल/चैनल के लिए मोहित शर्मा जिला प्रभारी बरेली/उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट।
Distt. Bareilly News
By
न्यूज़ इंडिया 17 हिन्दी न्यूज़ वेब पोर्टल/चैनल के लिए मोहित शर्मा जिला प्रभारी बरेली/उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट।
at
5/26/2025 10:35:00 pm

Tags:
Distt. Bareilly News