सीओ द्वितीय अजय कुमार ने बताया कि गत 9 जून को जागृति नगर करगैना निवासी महेंद्र पाल की पत्नी किसी काम से घर से बाहर गयी थी। इसी दौरान बाइक सवार 3 बदमाश उनके कानो में पहने कुंडल छीनकर फरार हो गए थे। महिला ने इस मामले की तहरीर देकर बदमाशों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई थी। पुलिस द्वारा की गयी जांच मे सामने आया कि इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाश आयन, निवासी जगतपुर गौटिया, थाना क्षेत्र बारादरी व चनेहटा निवासी अबरेज व इमरान है। पुलिस इन बदमाशों की तलाश मे जुटी थी।
सीओ ने बताया कि कल सोमवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली की तीनो वांछित बदमाश बंदायू रोड पर महेशपुरा क्रॉसिंग के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँच गयी। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी किये जाने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे एक गोली बदमाश के पैर मे जा लगी। गोली लगने पर घायल हुआ बदमाश वही गिर गया। पुलिस द्वारा इस बदमाश व उसके दो अन्य साथियो को भी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने पर घायल हुए बदमाश की पहचान अयान व उसके साथियो की अबरेज व इमरान के रूप मे हुई। गिरफ्तार किये गए बदमाशों के पास से अवैध तमंचा व कारतूस के साथ ही घटना मे प्रयुक्त बाइक तथा कुंडल बेचकर मिले 8 हजार रूपये बरामद किये गए है।
पुलिस ने घायल हुए बदमाश अयान व दरोगा राहुल शर्मा को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
%20(2).jpg)
