अफजलगढ़/जिला बिजनौर -पुलिस ने 300 लीटर कच्ची शराब के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, शराब बनाने के उपकरण बरामद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, मार्च 09, 2025

अफजलगढ़/जिला बिजनौर -पुलिस ने 300 लीटर कच्ची शराब के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, शराब बनाने के उपकरण बरामद

www.newsindia17.com

पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन मे अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व परिवहन के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अफजलगढ़ ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा मे कच्ची शराब, लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपी का सुसंगत धाराओं मे चालान कर जेल भेज दिया है।


अफजलगढ़ पुलिस ने आज रविवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ग्राम मुरलीवाला गंगा नहर के किनारे से अभियुक्त बूटा सिंह पुत्र रेशम सिंह, निवासी ग्राम भोगपुर थाना क्षेत्र बढ़ापुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 6 प्लास्टिक कैन मे भरी 300 लीटर कच्ची शराब, भट्टी, 2 ड्रम, 2 मिटटी की हांडी, 2 पाइप बड, 2 कनस्तर, 2 पतीले एल्युमिनमियम, 1 फावड़ा, 9 गड्डो की प्लास्टिक की पन्नी सफेद रंग की, करीब 1 कुंतल लकड़ी, 1 प्लास्टिक का डब्बा व 2 बोतल बरामद की है। पुलिस ने मौके पर मिले 18000 लीटर लहन को भी नष्ट कर दिया।


थानाध्यक्ष सुमित राठी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष सुमित राठी के अतिरिक्त उप निरीक्षक प्रवीण कुमार, राजीव कुमार, हेड कांस्टेबल विपिन मान, आकाश यादव, कृष्ण कुमार व राजीव कुमार शामिल रहे। 

free web counter
अभी तक पाठक संख्या