हीमपुर दीपा/जिला बिजनौर - पुलिस ने 10 लाख रूपये की माँग करते हुए झूठे मुकदमे की धमकी देने के मामले मे वाँछित आरोपी को किया गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, मार्च 09, 2025

हीमपुर दीपा/जिला बिजनौर - पुलिस ने 10 लाख रूपये की माँग करते हुए झूठे मुकदमे की धमकी देने के मामले मे वाँछित आरोपी को किया गिरफ्तार

www.newsindia17.com

पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत गिरफ्तारियो क्रम निरंतर जारी है।  इसी क्रम में हीमपुर दीपा पुलिस ने झूठे मुकदमे में फँसाने की धमकी देकर रंगदारी की मांग कर पीड़ित को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले मे वांछित 1 और अभियुक्त गिरफ्तार किया है।  पुलिस इस मामले में 3 आरोपियो को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मे बताया गया कि गत 4 फरवरी को लक्ष्मी पत्नी योगराज सिंह, निवासी ग्राम मुढाल हीमपुर दीपा ने थाने में एक तहरीर दी थी।  इस तहरीर मे बताया गया था कि प्रीति पत्नी रोहित (मृतक), पुष्पा देवी पुत्री राजपाल, पंकज व जॉनी पुत्रगण राजपाल, नैना देवी पुत्री राजपाल निवासीगण नाईपुरा झुझारपुरा, थाना क्षेत्र चाँदपुर उसके पुत्र रोहित आयु 25 वर्ष के साथ शादी के बाद से लगातार मारपीट करते थे।  आरोप था कि उक्त सभी आरोपियो ने 3 फरवरी को भी रोहित के साथ मारपीट की थी तथा 10 लाख रूपये देने की मांग की थी।  आरोपियो ने पैसे ने देने पर रोहित को झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी भी दी थी।  आरोप था कि इस सबके भय के चलते रोहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।  पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।

पुलिस ने इस मामले मे 3 आरोपियो पुष्पा, प्रीति व नैना को गत 6 फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।  आज रविवार को पुलिस ने उक्त मामले मे वांछित चल रहे एक और अभियुक्त जॉनी पुत्र राजपाल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए आरोपी का सुंसगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक जगत सिंह व कांस्टेबल मनोज शामिल रहे।  
web counter free
अभी तक पाठक संख्या