जिला बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र में एक युवती ने भाई से हुई कहासुनी के बाद विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। युवती की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव बिलासपुर की निवासी प्रियंका आयु 24 वर्ष पुत्री स्व0 भिड़े सिंह का उसके छोटे भाई रेनू से किसी बात पर विवाद हो गया था। विवाद के दौरान परिजनों ने दोनों को समझाकर शांत कर दिया था। कुछ देर बाद प्रियंका ने कमरे में जाकर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। प्रियंका की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार हेतु बिजनौर ले गए। जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवती की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवती की मौत के बाद परिजनों ने कोहराम मचा हुआ है। थानाध्यक्ष मंडावर मृदुल सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत का सही कारण पता लग सकेगा।
अभी तक पाठक संख्या |