शनिवार, मार्च 08, 2025
Home
Distt. Bareilly News
बारादरी/जिला बरेली - पुलिस ने किया सट्टे के बड़े कारोबार का भंडाफोड़, बंद पड़े मकान से 22 सटोरियो को किया गिरफ्तार
बारादरी/जिला बरेली - पुलिस ने किया सट्टे के बड़े कारोबार का भंडाफोड़, बंद पड़े मकान से 22 सटोरियो को किया गिरफ्तार
जिला बरेली की बारादरी पुलिस द्वारा आज शनिवार को की गयी छापामार कार्रवाई मे सट्टे के बड़े कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने मौके से 22 लोगो को गिरफ्तार कर नकदी, मोबाइल फोन, बाइक आदि सामान बरामद किया है। पुलिस अवैध सट्टे के इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगो का पता लगाने मे जुटी है।
थाना बारादरी पुलिस को सूचना मिली थी कि कालीबाड़ी क्षेत्र में स्थित एक बंद पड़े मकान से अवैध सट्टे का कारोबार संचालित किया जा रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कालीबाड़ी क्षेत्र की संकरी गली में स्थित मंजू के मकान पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस को आया देख मौके पर भगदड़ मच गयी। पुलिस ने मौके से 1 लाख 1 हजार 80 रूपये की नकदी, 8 पेन, 97 सट्टा पर्ची, 4 स्केल, 4 कैलकुलेटर, 4 काउंटर, 13 मोबाइल फोन, 5 बाइक व पैड बरामद किये है।
मकान मे बाकायदा काउंटर लगाकर ऑनलाइन सट्टे का कारोबार किया जा रहा था और पर्ची बनाकर दी जा रही थी। लक्ष्मीनारायण, अंकित शर्मा, संतोष पाल और सुरेंद्र पर्ची बना रहे थे। मौके पर मौजूद रहे सरगना विजय और उसका साथी लक्ष्मीनारायण गुना रूपये एकत्र कर रहे थे। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से सट्टा माफिया विजय उर्फ़ कुप्पी सहित 22 लोगो को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान लक्ष्मीनारायण गुना मौके से फरार होने मे सफल रहा। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके से फरार हुए लक्ष्मीनारायण गुना की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में पता चला कि जिस मकान में सट्टा का ये कारोबार हो रहा था वह मंजू पुत्री लक्ष्मण प्रसाद का है। जिसे लक्ष्मीनारायण उर्फ गुन्ना और विजय उर्फ कुप्पी ने संयुक्त रूप से किराये पर रहने के लिए लिया था। मकान में डेस्क लगाकर सट्टा पर्ची ऑनलाइन लिखा जा रहा था। सट्टा पर्ची लिखने का काम लक्ष्मीनारायण अकिंत शर्मा, संतोषपाल, सुरेन्द्र कर रहे थे। फड़ पर लगे चारो काउंटर से पैसा जमा करने का काम नन्हे व लक्ष्मीनारायण करते थे। इस पैसे को विजय उर्फ कुप्पी और लक्ष्मीनारायण उर्फ गुन्ना को दिया जा रहा था।
पुलिस द्वारा मौके से सट्टा माफिया विजय उर्फ़ कुप्पी निवासी आजमनगर के साथ ही कालीबाड़ी निवासी लक्ष्मीनरायण पुत्र भगवत, राजू, नन्हे, गंगापुर निवासी अंकित शर्मा, बानखाना निवासी संतोषपाल, मीरा की पैठ निवासी सुरेन्द्र व रवि गुप्ता, शांति विहार निवासी राहुल कश्यप, रोहली टोहला निवासी रवि, हाफिजगंज सिगरा निवासी जाबिर, कोतवाली निवासी लखन, फाल्तूनगंज निवासी लक्ष्मीनरायण, सैलानी निवासी आमिर, बारादरी निवासी राशिद, कालीबाड़ी निवासी सनी, गढी़ लाइनपार निवासी दन्ने, मीरगंज गुलडिया निवासी नरेशपाल, संजयनगर निवासी सोनू, अनुज, सिकलापुर निवासी बबलू व मढ़ीनाथ निवासी राहुल देव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य लोगो का पता लगाने मे जुटी है।
Tags
# Distt. Bareilly News

About न्यूज़ इंडिया 17 हिन्दी न्यूज़ वेब पोर्टल/चैनल के लिए मोहित शर्मा जिला प्रभारी बरेली/उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट।
Distt. Bareilly News
By
न्यूज़ इंडिया 17 हिन्दी न्यूज़ वेब पोर्टल/चैनल के लिए मोहित शर्मा जिला प्रभारी बरेली/उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट।
at
3/08/2025 09:16:00 pm

Tags:
Distt. Bareilly News