मेरठ - पड़ोसी ने 5 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर की हत्या, शव खेत मे दबाया, 2 वर्ष बाद हुआ घटना का खुलासा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, मार्च 08, 2025

मेरठ - पड़ोसी ने 5 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर की हत्या, शव खेत मे दबाया, 2 वर्ष बाद हुआ घटना का खुलासा

www.newsindia17.com
इनसेट मे बच्ची का फाइल फोटो, खेत मे शव तलाश करती पुलिस व बेहोश हुए बच्ची की माँ 
मेरठ पुलिस ने टीपीनगर थाना क्षेत्र से 2 वर्ष पूर्व अगवा की गयी 5 वर्षीय बच्ची के मामले का खुलासा करते हुए के आरोपी को गिरफ्तार किया है।  आरोपी ने बच्ची के हत्या कर शव को खेत में दबा दिया जाना स्वीकार किया है।  पुलिस आरोपी की निशानदेही पर बच्ची के कंकाल को बरामद करने मे जुटी है।

पाठको को बताना उचित होगा कि गत 4 जनवरी 2023 की रात धीरेन्द्र सिंह निवासी मुल्ताननगर, थाना क्षेत्र टीपीनगर की 5 वर्षीय पुत्री मानवी उर्फ़ किट्टू लापता हो गयी थी। परिजनो ने बताया था कि बच्ची रात को घर मे ही सोयी हुई थी और अचानक ही गायब हो गयी थी।  घर का मुख्य दरवाजा खुला मिलने पर बच्ची के खुद ही बाहर जाने का अनुमान लगाया गया था।  एक सीसीटीवी फुटेज मे मफलर बांधे एक युवक बच्ची को गोद मे उठाकर ले जाता हुआ देखा गया था।  इसके बाद पुलिस ने बच्ची का पता लगाने को 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे व 1 हजार से अधिक संदिग्ध मोबाइल नंबरो की जांच की थी।  पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज मे दिखाई दिए युवक के पोस्टर लगवाए तथा 20 से अधिक संदिग्धो से पूछताछ की मगर बच्ची का कोई सुराग नही मिल सका था।

उक्त घटना के 2 वर्ष बीत जाने के बाद पुलिस ने एक आरोपी सुमित आयु 28 वर्ष को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।  पुलिस द्वारा की गयी पूछ्ताछ मे आरोपी सुमित ने बताया कि जिस मकान में धीरेन्द्र किराए पर रहते है उसी मकान मे वह भी अपने भाई और भाभी के साथ रहता था।  सुमित ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2023 में उसकी भाभी गर्भवती थी।  इस गर्भावस्था के दौरान मानवी उर्फ़ किट्टू की मां पुष्पा ने उसकी भाभी को कोई दवा पिलायी थी।  जिसके चलते जुड़वां बच्चों की पेट में ही मौत हो गई थी।  इसी का बदला लेने के लिए उसने मानवी उर्फ़ किट्‌टू का अपहरण कर हत्या कर दी।  सुमित ने इस बारे में अपनी भाभी को बता दिया था।  बाद मे भाभी ने इस बारे मे सुमित की पत्नी को भी बता दिया था।   इस समय सुमित का उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है और मामला दोनों के अलग होने तक पहुंच गया है।  सुमित को सबक सिखाने के लिए ही उसकी पत्नी ने इस बारे में बच्ची की मां पुष्पा को बता दिया।  बच्ची की माँ पुष्पा व पिता धीरेन्द्र ने तुरंत ही पुलिस को सूचित किया।

थाना प्रभारी टीपीनगर सुबोध सक्सेना का कहना है कि सुमित ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की है। उसकी बताई कहानी की जांच की जा रही है।  खेत में बच्ची के शव की तलाश की जा रही है।
counter
अभी तक पाठक संख्या