गुरुवार, जुलाई 03, 2025

Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब प्रदेश के गरीब लोगों के लिए उठा लिया है ये बड़ा कदम

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के गांवों को गरीबी मुक्त बनाने की दिशा में कई बड़े कदम उठा रहे हैं। अब उन्होंने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत पहले चरण में 5 हजार गांवों का चयन कर बड़ा कदम उठाया है। सीएम भजनलाल ने प्रदेश के इन गांवों के चयनित बीपीएल परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है। राजस्थान सरकार की ये योजना प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य को नया आयाम देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत ऐसे परिवार जो अपने प्रयासों से गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं, उन्हें सम्मान स्वरूप 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े में ऐसे परिवारों के बैंक खातों का सत्यापन किया जा रहा है। ऐसे 22400 परिवारों के खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि हस्तान्तरित की जाएगी। अब तक 17 हजार 891 परिवारों के बैंक खातों का सत्यापन किया जा चुका है। राज्य सरकार द्वारा इन परिवारों को प्रोत्साहन स्वरूप ;आत्मनिर्भर परिवार कार्ड भी प्रदान किया जाएगा।

योजना के पहले चरण में कुल 30,631 बीपीएल परिवारों को किया चिन्ह्ति
योजना के पहले चरण में राज्य के 5002 गांवों में कुल 30,631 बीपीएल परिवारों को चिन्ह्ति किया गया है। चिन्ह्ति समस्त परिवारों का भौतिक सर्वे पूर्ण कर लिया गया है तथा इनका बीपीएल जनगणना 2002 के आंकड़ों का मिलान कर वेब पोर्टल पर सर्वे इन्द्राज कर दिया गया है।

PC:dipr.rajasthan

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें