गुरुवार, जुलाई 03, 2025

Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने अब भजनलाल सरकार से कर दी है इनके लिए आर्थिक पैकेज की मांग

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब टोंक जिले के दूनी थाना क्षेत्र में स्थित राजमहल में बजरी से भरे ट्रैक्टर द्वारा कुचले जाने से पप्पू लाल गुर्जर नामक व्यक्ति की मौत पर दुख प्रकट किया है।

आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश की भजनलाल सरकार से त्वरित प्रभाव से दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और दिवंगत के परिजनों को आर्थिक पैकेज देने की मांग की है।

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से आज कहा कि प्रदेश की सडक़ों पर बजरी माफियाओं का तांडव जारी है। टोंक जिले के दूनी थाना क्षेत्र में स्थित राजमहल में अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर द्वारा कुचले जाने से पप्पू लाल गुर्जर नामक व्यक्ति की दुखद मृत्यु हो गई। सरकार त्वरित प्रभाव से दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें और दिवंगत के परिजनों को आर्थिक पैकेज प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है।

PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें