 |
आरोपी कामिल आशिफ़ा |
जिला बिजनौर के चाँदपुर थाना क्षेत्र से एक सन्सनीखेज मामला प्रकाश मे आया है। यहाँ एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को जमीन मे दबा दिया। घटना के डेढ़ वर्ष बाद पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही के आधार पर ग्राम समाज की जमीन से कुछ अवशेष बरामद किये है। फोरेंसिक टीम अभी तक अवशेष की पुष्टि नही कर सकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव बास्टा निवासी कामिल पुत्र बाबू कुरैशी ने 5 वर्ष पूर्व आशिफ़ा निवासी गाँव सब्दलपुर रेहरा के साथ प्रेम विवाह किया था। आशिफ़ा के परिवार को ये रिश्ता पसंद नही आया था। इसके बाद भी आशिफ़ा छिपकर अपनी माँ से मिलती थी और फोन पर बात भी करती थी। आसमा के अनुसार पिछले एक वर्ष से उसकी आशिफ़ा से कोई बात नही हो पायी थी और न ही वह मिली थी। आसमा जब ही मिलने बेटी के ससुराल जाती ये कहकर टाल दिया जाता है आशिफ़ा रिश्तेदारी मे गयी हुई है। आसमा ने पुलिस को दी गयी तहरीर में अपने दामाद कामिल, उसके भाई आदिल और सुबहान, भूरा, बहनो शब्बो, सादमा, सायमा, भूरा की पत्नी रेशमा व कामिल की चाची चांदनी पर आशिफ़ा को गायब करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आसमा द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर कामिल को हिरासत मे लेकर पूछताछ की। इस पूछताछ मे कामिल ने बताया कि उसने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व आशिफ़ा की हत्या कर उसके शव को जमीन मे दबा दिया है। पुलिस ने कामिल की निशानदेही पर बास्टा गाँव के पास स्थित तालाब के किनारे खुदाई शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर फोरेंसिक टीम भी मौजूद रही। घंटो तक की गयी खुदाई के बाद भी शव बरामद नही हो सका है।
पुलिस ने जंगल मे ग्राम समाज की एक जगह से कुछ अवशेष बरामद किये है, लेकिन फोरेंसिक टीम ने अभी अवशेष की पुष्टि नहीं की है। आशिफ़ा के परिजनो ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे आरोपियो को गिरफ्तार करने व शव बरामद किये जाने की मांग की है। सीओ चाँदपुर भरत सोनकर ने बताया कि शव की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस फरार चल रहे अन्य आरोपियो की भी तलाश कर रही है।
 |
अभी तक पाठक संख्या |